scorecardresearch
 

एटीएम से निकाले 140 डॉलर, और मिले 37000!

खराब एटीएम सामन्यत कस्टमर के लिए परेशानी का सबब बनता है, पर ये आपको मालामल भी कर सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के मीन राज्य में. मीन के साउथ पोर्टलैंड में एक शख्स ने 'खराब' एटीएम से 140 डॉलर निकाले तो उसे मिले 37000 डॉलर. हालांकि, उसकी अमीरी चंद लम्हों की ही थी.

Advertisement
X
एटीएम की प्रतीकात्मक तस्वीर
एटीएम की प्रतीकात्मक तस्वीर

खराब एटीएम सामन्यत कस्टमर के लिए परेशानी का सबब बनता है, पर ये आपको मालामल भी कर सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के मीन राज्य में. मीन के साउथ पोर्टलैंड में एक शख्स ने 'खराब' एटीएम से 140 डॉलर निकाले तो उसे मिले 37000 डॉलर. हालांकि, उसकी अमीरी चंद लम्हों की ही थी.

Advertisement

स्थानीय पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह को टीडी बैंक ब्रांच से एक महिला का फोन आया. उसने बताया कि वह एटीएम इस्तेमाल करने के लिए लाइन में खड़ी है और एक शख्स बहुत देर से एटीएम में ही खड़ा है. जब पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि वो शख्स कैश को अपने शॉपिंग बैग में रख रहा था. जिसे जब्त कर लिया गया.

पैसे बैंक को लौटा दिए गए हैं. बैंक अधिकारियों ने बताया कि वह उस शख्स के खिलाफ केस नहीं करेंगे. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पर उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

बैंक अधिकारी ने इस पूरी घटना के बारे में बताया कि "code error" के कारण ऐसा हुआ और इससे किसी भी कस्टमर के एकाउंट पर प्रभाव नहीं पड़ा.

Advertisement
Advertisement