scorecardresearch
 

'उनकी याद आती इसलिए...' 18 महीने पहले हुई पिता की मौत, फ्रीजर में शव रखकर बातें करता था बेटा

एक शख्स को अपने पिता से लगातार बातें करनी थीं, इसलिए उसने उनके शव को फ्रीजर में रख लिया. उसके पिता की मौत 18 महीने पहले ही हो गई थी. अब पकड़े जाने पर उसने इसके पीछे की वजह बताई हैं.

Advertisement
X
शख्स ने फ्रीजर में रखा पिता का शव (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
शख्स ने फ्रीजर में रखा पिता का शव (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

किसी अपने की मौत के बाद इंसान बुरी तरह टूट जाता है. कई बार वो ऐसा कुछ कर देता है, जो किसी कीमत पर नहीं करना चाहिए. ऐसा ही कुछ इस शख्स ने भी किया है. इसने अपने पिता की मौत के बाद उनके शव का अंतिम संस्कार करने के बजाय उसे फ्रीजर में रख लिया. जब इस मामले का पता चला तो हर कोई हैरान था. पकड़े गए शख्स ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

Advertisement

स्काय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला नीदरलैंज के लैंडग्राफ का है. यहां एक फैमिली डॉक्टर को 101 साल के बुजुर्ग शख्स के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो रही थी. बाद में पता चला कि इस बुजुर्ग की तो मौत हो चुकी है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि 82 साल के बेटे ने अपने पिता के शव को फ्रीजर में रखा हुआ था. उसने पकड़े जाने पर अधिकारियों से कहा, 'मैं उन्हें जाने नहीं देना चाहता था, नहीं तो मुझे उनकी याद आती.'

18 महीने पहले हुई थी बात 

स्थानीय अखबार डी लिम्बर्गर के अनुसार, इस बेटे ने दावा किया है कि उसके पिता की मौत 18 महीने पहले हो गई थी. तभी उसने उनके शव को फ्रीजर में रखने का फैसला कर लिया था. ये मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी. उसने कहा कि शव को इसलिए स्टोर करके रखा, ताकि 'उनसे लगातार बातें करता रहूं.'

Advertisement

अब पुलिस इस मामले में जांच कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस दौरान कोई धोखाधड़ी तो नहीं की गई. अधिकारियों ने इस घर का दौरा किया और शख्स को साफ सफाई के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है.

Gujarat Crime: एक बच्ची के शव के साथ ये कैसा कुकृत्य?

Advertisement
Advertisement