scorecardresearch
 

अनोखा हेलमेट पहनकर मेट्रो में घुसा, लोग भौचक्के रह गए

चीन की राजधानी बीजिंग के एक मेट्रो स्टेशन पर एक अनोखा हेलमेट पहने हुए यात्री देखा गया. उसका हेलमेट कुछ अलग ही था और उसे देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए. हेलमेट तरबूज का बना हुआ था, यही नहीं हेलमेट ने उसके मुंह को भी कवर किया हुआ था. यानी तरबूज एक मुखौटे की तरह भी काम कर रहा था.

Advertisement
X
अनोखा हेलमेट
अनोखा हेलमेट

चीन की राजधानी बीजिंग के एक मेट्रो स्टेशन पर एक अनोखा हेलमेट पहने हुए यात्री देखा गया. उसका हेलमेट कुछ अलग ही था और उसे देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए. हेलमेट तरबूज का बना हुआ था, यही नहीं हेलमेट ने उसके मुंह को भी कवर किया हुआ था. यानी तरबूज एक मुखौटे की तरह भी काम कर रहा था.

Advertisement

इसमें देखने के लिए आंखों के ठीक समाने दो होल बने हुए थे और सांस लेने के लिए मुंह के सामने भी एक छिद्र किया गया था. इस अनोखे हेलमेट को जिसने भी देखा, देखता रह गया.

तरबूज का हेलमेट पहने वह व्यक्ति बिल्कुल साधारण लग रहा था. उसने जींस, जैकेट पहन रखी थी और पीठ पर बैग भी टंगा हुआ था. तरबूज हेलमेट पहने यह व्यक्ति अक्सर बीजिंग के रास्ते में नियमित रूप से दिखाई देता है, इसलिए वहां के स्थानीय लोगों ने इसे 'वाटरमेलन ब्रदर' का नाम दिया है.

कुछ लोग इस तरबूज भाई को देखकर डर गए और पुलिस को सूचित किया. एक यात्री ने पत्रकार को बताया कि उस आदमी के हाथ में बीयर की बोतल थी और उसके एक हाथ में baijiu की बोतल भी थी. मुखौटा पहने हुए वह व्यक्ति ट्रेन में चारों ओर लटक रहा था.

Advertisement

'जाहिर है, वह पूरी तरह से नशे में था.' आखिर क्या राज छुपा है उसके इस मुखौटे के पीछे. उसके मुखौटे के रहस्य को जानने के लिए लोग उत्सुक हैं और यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

Advertisement
Advertisement