scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड संग पहली मुलाकात, हाथों में हाथ, अचानक 160 KM/घंटे की रफ्तार से आई 'मौत', और...

शख्स गर्लफ्रेंड संग पहली डेट पर गया था. दोनों सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में शख्स की मौत हो गई. हालांकि, उसकी गर्लफ्रेंड बच गई. तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

Advertisement
X
कार से टक्कर मारने वाली महिला (बाएं) और मृतक शख्स (दाएं)
कार से टक्कर मारने वाली महिला (बाएं) और मृतक शख्स (दाएं)

एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहली डेट पर गया. रेस्टोरेंट में खाने-पीने के बाद वो टहलने निकले. दोनों हाथों में हाथ डालकर टहल रहे थे, तभी उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार ने शख्स को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वो 30 फीट दूर जाकर गिरा. बाद में उसकी मौत हो गई. इस मामले में Porsche कार से टक्कर मारने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला अमेरिका के टेक्सास का है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कार चला रही 32 वर्षीय महिला का नाम क्रिस्टीना चेम्बर्स है. एक्सीडेंट के वक्त वह शराब के नशे में धुत थी और 160 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से कार चला रही थी. उसकी लापरवाही के कारण फुटपाथ पर टहल रहे जोसेफ मैकमुलिन की जान चली गई. हालांकि, उनकी गर्लफ्रेंड को कोई चोट नहीं आई थी. 

मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, जोसेफ 19 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड संग पहली डेट पर गए थे. तभी ह्यूस्टन में फुटपाथ पर टहलते वक्त 160 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से आ रही एक Porsche कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वो करीब 30 फीट दूर जाकर गिरे. इस हादसे में जोसेफ की मौत हो गई. 

एक्सीडेंट के बाद कार की हालत

मामले में ह्यूस्टन पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट रोनी विल्केन्स ने कहा कि क्रिस्टीना ने कार से नियंत्रण खो दिया था. उसकी कार फुटपाथ पर चढ़ गई थी. जोसेफ को टक्कर मारने के बाद कार एक पोल में जा घुसी, जिसके चलते तीन और लोग घायल हो गए. पुलिस टीम को रात करीब 2.25 बजे घटनास्थल पर बुलाया गया, जिसने जोसेफ के शव को अस्पताल पहुंचाया. 

Advertisement

फिलहाल, मामला कोर्ट में है. सुनवाई के दौरान बताया गया कि क्रिस्टीना के शरीर में कानूनी सीमा से चार गुना अधिक मात्रा में शराब पाई गई थी. इसके बाद उसके कार चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. वहीं, क्रिस्टीना ने कहा कि उसने शराब नहीं बल्कि एक-दो बोतल बीयर पी थी. हादसे की वजह खराब सड़क थी, जिसके चलते उसका बैलेंस बिगड़ गया और कार का एक्सीडेंट हो गया. अब कोर्ट के फैसले का इंतजार है. 
 
  

Advertisement
Advertisement