scorecardresearch
 

'रुपये मिलते ही बदल गया...' करोड़पति बनने के बाद शख्स ने छोड़ा तो भड़की गर्लफ्रेंड!

गर्लफ्रेंड ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि बॉयफ्रेंड रुपये मिलने के बाद इतना बदल जाएगा. वो मुझे डार्लिंग कहता था और हमेशा साथ रहने की कसमें खाता था. 85 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद उसने कहा कि मैं अमीर बन गया हूं. अब मैं तुम्हारे लिए कुछ भी खरीद सकता हूं.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड को छोड़ने वाले शख्स ने खरीदी Ferrari (Credit- Kürsat Yildirim/ Facebook)
गर्लफ्रेंड को छोड़ने वाले शख्स ने खरीदी Ferrari (Credit- Kürsat Yildirim/ Facebook)

एक शख्स ने 85 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने के तुंरत बाद अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया. उसने लग्जरी लाइफ जीना शुरू कर दिया. शख्स ने जमकर पार्टी की, यहां-वहां पैसे उड़ाए साथ ही एक बेहद महंगी कार भी खरीदी. बॉयफ्रेंड के इस बर्ताव को देखकर गर्लफ्रेंड ने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई है. 

Advertisement

जर्मनी में रहने वाली गर्लफ्रेंड ने दावा किया है कि जैसे ही उसके 42 साल के बॉयफ्रेंड कुर्सत यिलडिरिम (Kursat Yildirim) ने लॉटरी जीती, वैसे ही उसने मुझसे ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद कुर्सत ने करीब 3 करोड़ की एक फरारी कार खरीद ली.

डेली स्टार के मुताबिक, कुर्सत की 50 साल की गर्लफ्रेंड ने कहा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वो रुपये मिलते ही इतना बदल जाएगा. वो मुझे डार्लिंग कहता था और हमेशा साथ रहने की कसमें खाता था. हम सीरियस रिलेशन मे थे. लॉटरी जीतने के बाद उसने कहा कि मैं अमीर बन गया हूं. अब मैं तुम्हारे लिए कुछ भी खरीद सकता हूं. 

लेकिन 85 करोड़ 76 लाख रुपये मिलने के बाद उसने मुझे फोन किया और कहा कि वो मुझसे कभी प्यार ही नहीं करता था. वो मुझे अपनी गर्लफ्रेंड बने रहने के बदले रुपये देना चाहता था. 

Advertisement
कुर्सत यिलडिरिम

वहीं, इस मसले पर कुर्सत का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसके लिए खास है. वो उसकी इंसानियत और भावनाओं से प्यार करता था, उससे नहीं. 

रिपोर्ट के अनुसार, कुर्सत पहले एक ड्रग एडिक्ट था. उसने चोरी की कई वारदातों को भी अंजाम दिया था. उसे 27 महीने की जेल की सजा भी हुई थी. बाद में वो क्रेन ऑपरेटर बन गया. इसी बीच लॉटरी लगते ही उसने नौकरी छोड़ दी और लगभग 3 करोड़ रुपये में एक फरारी कार खरीद ली. इस दौरान उसने अपनी गर्लफ्रेंड को भी छोड़ दिया. 


Advertisement
Advertisement