एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की किस्मत रातों रात बदल गई. उसे एक साल की छुट्टी मिली वो भी सैलरी के साथ- यानि कि पेड लीव. दरअसल, चीन के शेनझेन, ग्वांगडोंग क्षेत्र में एक कंपनी के कर्मचारी ने अपनी फर्म के एक एनुअल डिनर में लकी ड्रॉ जीता. जब उसे लकी ड्रॉ के इनाम के बारे में मालूम हुआ तो शुरू में उसे यकीन ही नहीं हुआ.
एक साल की पेड लीव
शख्स को इस लकी ड्रॉ में कुल एक साल की पेड लीव मिल गई थी. सामने आई शख्स की तस्वीर में उसने एक बड़ा सा चेक पकड़ा हुआ है जिसमें लिखा है- “365 days of paid leave”. इस शख्स की तस्वीर जब सोशल मीडिया वायरल हुई तो लोग हैरान ही रह गए. हालांकि, इस व्यक्ति का नाम अभी सामने नहीं आया है.
'इनाम सचमुच मुझे मिला है?'
कहा जा रहा है कि उसे अभी तक इस लकी ड्रॉ को लेकर यकीन नहीं हो रहा है और वह बार- बार पूछ रहा है कि क्या उसे ये इनाम सचमुच मुझे मिला है. ये इनाम इतना अनोखा है कि उसकी कंपनी का बॉस भी यकीन नहीं कर पा रहा है.
इनाम की जगह मिल सकती थी सजा भी
बीएफएम न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लकी ड्रा प्राइज पॉट में पुरस्कार और पेनाल्टी दोनों शामिल थे. पुरस्कार के उलट, अगर शख्स के हिस्से में पेनाल्टी आती तो उसे घर का बना खास ड्रिंक पीना होता और ईवेंट में वेटर का काम करना होता.
तीन साल बाद हुआ था आयोजन
कुछ पुरस्कारों में एक या दो दिन की छुट्टी भी शामिल थी. कंपनी उस व्यक्ति के साथ भी बात करेगी कि वह अपनी सारी लीव लेना चाहेगा या उसके बदले में पैसे लेना चाहेगा. COVID-19 महामारी के कारण ये एनुअल डिनर तीन साल से नहीं हो पा रहा था और इस बार इसका आयोजन हो पाने के चलते कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिए लकी ड्रा आयोजित किया गया था.
इंटरनेट पर कई लोगों को लग रहा है कि यह कोई मजाक है, जबकि कई लोग इस कंपनी में नौकरी की वेकेंसी को लेकर पूछताछ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अब असली सवाल यह है कि वह इस एक साल के खाली समय में क्या करने वाला है?"