कुवैत पुलिस ने एक ऐसे भिखारी को गिरफ्तार किया है जिसके बैंक खाते में पांच लाख कुवैती दीनार यानी करीब 10 करोड़ रुपये हैं.
कुवैत सिटी में यह शख्स एक मस्जिद के सामने तथाकथित रूप ये भीख मांगते पकड़ा गया. अखबार 'खालीज टाइम्स' ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि यह भिखारी गैर कुवैती है. भीख मांगने के दौरान वो लोगों से गुहार लगा रहा था कि उसे पैसों की जरूरत है और उसके पास घर नहीं है.
कानून तोड़ने के जुर्म में शख्स को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया. उसे अल अहमदी पुलिस थाने ले जाया गया जहां जांच में पाया गया कि एक स्थानीय बैंक में उसके खाते में पांच लाख से ज्यादा कुवैती हैं.
भाषा से इनपुट