एक शख्स ने अपने घर में 100 से ज्यादा सांपों को पाल रखा था. इनमें कोबरा, ब्लैक मांबा जैसे जहरीले सांपों से लेकर 14 फीट लंबे बर्मी अजगर सांप भी मौजूद थे. 19 जनवरी को वह शख्स इन सांपों के बीच मरा हुआ मिला था. अब अधिकारियों ने यह साफ किया है कि उसकी मौत एक सांप के काटने की वजह से ही हुई थी.
यह मामला अमेरिका के मैरीलैंड का है. यहां 19 जनवरी को एक 49 वर्षीय शख्स अपने घर में बेहोश मिला था. इस शख्स की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. तब WRC-TV की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामले को लेकर शख्स के एक पड़ोसी ने बताया था कि खिड़की से वह जमीन पर पड़ा हुआ दिखाई दिया था.
जब अधिकारी उस शख्स के घर में पहुंचे तो उन्हें 124 सांपों का कलेक्शन मिला. उस समय चार्ल्स काउंटी की प्रवक्ता जेनिफर हैरिस ने कहा था- हमारे चीफ एनिमल कंट्रोल ऑफिसर ने माना कि 30 साल की नौकरी में उन्होंने इस तरह की घटना को कभी एक्सपीरियंस नहीं किया था.
तब अधिकारियों ने कहा था कि वह जब पहुंचे थे तब सभी जानवर पिंजरे में बंद थे. हैरिस ने कहा था- सांपों को बहुत सावधानी के साथ रखा गया था. शख्स के घर में बहुत ज्यादा फर्नीचर भी नहीं थे. तो अगर सांप पिंजरे से भाग निकलने की कोशिश भी करे तो वह कहीं छुप के किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता था.
हैरिस ने तब कहा था कि शख्स ने गैर-कानूनी तरीके से घर में जहरीले सांपों को भी रख रखा था. हालांकि, तब चीफ मेडिकल एग्जामिनर ने इस बात को नकार दिया था कि शख्स की मौत सांप की जहर से हुई. उसे एक्सीडेंटल डेथ बताया गया था. लेकिन अब अधिकारियों ने साफ किया है कि शख्स की मौत सांप काटने की वजह से ही हुई थी.