scorecardresearch
 

लाइबेरिया: जिंदा हो उठा इबोला से मरा शख्स

लाइबेरिया में डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए जब इबोला से मरने वाला एक शख्स दोबारा जी उठा. यह अजीबोगरीब मामला लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविआ के अस्पताल का है.

Advertisement
X
Man with Ebola wakes from the dead
Man with Ebola wakes from the dead

लाइबेरिया में डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए जब इबोला से मरने वाला एक शख्स दोबारा जी उठा. यह अजीबोगरीब मामला लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविआ के अस्पताल का है.

Advertisement

'एबीसी न्यूज' चैनल की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, दफनाए जाने की क्रिया को अंजाम देने वाली टीम ने इबोला संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उसके शव को ब्लीच लगाना शुरू कर दिया था.

इसके बाद शव को शव बैग में रखा गया. लेकिन टीम उस वक्त हैरान रह गई, जब मुर्दा घोषित व्यक्ति ने अपनी बांह हिलानी शुरू कर दी. डर के मारे टीम का एक सदस्य चीख उठा, 'वह जिंदा है! वह मरा नहीं है!'

उसके बाद उस आदमी को अस्पताल भेज दिया गया. लाइबेरिया में जानलेवा इबोला वायरस करीब 2,000 लोगों की जान ले चुका है.

Advertisement
Advertisement