scorecardresearch
 

9 पत्नियों संग रहता है ये युवक, सबके बच्चों का बाप बनने की है ख्वाहिश

युवक की चाहत है कि उसकी हर पत्‍नी के साथ बच्चा हो. वह पेशे से मॉडल है. ये शख्‍स से इससे पहले तब चर्चा में आया था जब उसने 9 महिलाओं से एक साथ शादी की थी.

Advertisement
X
आर्थर ओ उरसो अपनी 9 पत्नियों के साथ (Source: Arthur O Urso )
आर्थर ओ उरसो अपनी 9 पत्नियों के साथ (Source: Arthur O Urso )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेशे से मॉडल है शख्स
  • चर्च में थी 9 महिलाओं से शादी
  • एक पत्‍नी चाहती है तलाक

नौ पत्नियों संग रहने वाले एक युवक ने कहा है कि वह अपनी सभी पत्नियों के साथ बच्चे चाहता है. उसका कहना है कि वह सिर्फ एक या दो पत्नियों के साथ बच्चे पैदा करेगा तो ये बाकी पत्नियों के लिए सही नहीं होगा. इसी वजह से उसने फैसला किया है कि सभी पत्नियों के साथ बच्चे पैदा करेगा.

Advertisement

इस शख्‍स का नाम आर्थर ओ उरसो है. पेशे से मॉडल आर्थर ब्राजील के रहने वाले हैं. इससे पहले उन्‍होंने तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्‍होंने पिछले साल एक साथ नौ महिलाओं से शादियां की थीं. इसे उन्‍होंने 'फ्री लव सेलिब्रेशन' करार दिया था.

आर्थर का अब यह भी कहना है कि उनकी एक पत्‍नी तलाक लेना चाहती है. 

'बकरी चराने वाला' लड़का बना IAS! ट्वीट पर लोग हुए इमोशनल
 
9 पत्नियों संग रहता है युवक, बोला- 2 और लड़कियों से करूंगा शादी

वैसे आर्थर की पहली पत्‍नी लुआना कजाकी हैं. आर्थर ने पिछले साल नवम्‍बर में एक चर्च में शादी की थी. उन्होंने कैथोलिक रीति रिवाज से 9 महिलाओं से शादी की थी. उनका कहना था कि ये उनका एकविवाह के प्रति विरोध है. 

पर एक पत्‍नी देगी तलाक देगी...
आर्थर की एक पत्‍नी ने तलाक देने की बात कही है. अगाथा नाम की आर्थर की पत्‍नी ने कहा कि वह बहुविवाह में अब विश्‍वास नहीं करती हैं. इस बारे में आर्थर ने कहा कि वह (अगाथा) हमेशा मुझे अपने पास चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है. 

Advertisement

खाना पहुंचाने के बाद रोने लगा डिलीवरी बॉय, शख्स ने दिया पानी, फिर?
 
15 साल तक इस महिला की पीठ में फंसी रही बुलेट! शूटआउट में बन गई थीं निशाना
 


आर्थर ने कहा, 'मेरी अन्‍य पत्नियों को लगता है कि उसका एटीट्यूड ठीक नहीं है. मुझे पता है कि मैंने अपनी एक पत्‍नी को खो दिया है.'

 

Advertisement
Advertisement