scorecardresearch
 

हॉस्टल के गेट पर छात्र के सूटकेस से निकली लड़की, फिर वायरल हुआ पुराना वीडियो!

सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि हॉस्टल से एक छात्र लड़की को सूटकेस में बंद करके ले जा रहा था. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया. इसकी वजह से ट्विटर पर Manipal Suitcase भी ट्रेंड करने लगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो / Getty
प्रतीकात्मक फोटो / Getty
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Manipal Suitcase ट्रेंड पर किए गए दिलचस्प ट्वीट
  • कुछ यूजर्स ने घटना को बताया प्रैंक

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि कर्नाटक के मणिपाल के एक हॉस्टल से एक लड़का, एक लड़की को सूटकेस में बंद करके ले जा रहा था. इसके बाद गार्ड ने सूटकेस की जांच की तो लड़की उससे बाहर निकली. इस दावे से जुड़े ट्वीट वायरल हो गए हैं. कुछ लोगों ने यह भी लिखा है कि शायद गार्ड को किसी ने जानकारी दे दी थी. 

Advertisement

घटना से जुड़ा पुराना वीडियो वायरल

इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. तमाम Twitter यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. हालांकि, यह वीडियो 2019 में भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. यानी यह हाल के घटना से जुड़ा वीडियो नहीं है. इस टॉपिक पर इतने ट्वीट किए गए कि Manipal Suitcase ट्रेंड भी करने लगा.

Boy Be Like* Kaale Suit Mai Kya Mast Lagegi Tu🌝
Then Puts You In Suitcase💀#manipal #Suitcase https://t.co/TUN55dcnl8

कुछ यूजर ने इसे Prank बताते हुए कहा कि एक लड़की सूटकेस के अंदर कैसे आ सकती है. एक यूजर ने लिखा- 'हम लोग सही टाइम पर कॉलेज करके निकल गए.' वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा- 'गर्लफ्रेंड को सूटकेस में घूमना पसंद होगा.' 

Advertisement

@rachitxdesign नाम के एक Twitter यूजर ने लिखा- 'रिस्क है तो इश्क है, का बढ़िया उदाहरण.' एक और यूजर ने लिखा- इसे देखकर तो मेरी हंसी नहीं बंद हो रही.

दूसरे यूजर ने कहा- घरवालों के बारे में तो सोच लेते. कुछ लोगों ने इसे लड़कों का Valentine's Day Plans बता दिया. 

 

Advertisement
Advertisement