scorecardresearch
 

मनीषा कोइराला पहुंचीं पिया के आंगन

नेपाली उद्योगपति सम्राट दहल के साथ विवाह के फेरे पूरे होने के एक दिन बाद बालीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला को उनके मायके से शनिवार को विदाई दी गयी.

Advertisement
X

नेपाली उद्योगपति सम्राट दहल के साथ विवाह के फेरे पूरे होने के एक दिन बाद बालीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला को उनके मायके से शनिवार को विदाई दी गयी.

Advertisement

काठमांडू से 10 किलोमीटर पूर्व में स्थित गोकर्ण वन रिसोर्ट में कन्यादान की साढ़े पांच घंटे की रस्म पूरी की गयी. इस कार्यक्रम में मनीषा के बालीवुड मित्रों अभिनेता जैकी श्राफ, गुलशन ग्रोवर, दीप्ति नवल, विवेक मुश्रान, सुमन रंगनाथन और गोविंदा की पत्नी सुनीता सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.

मंत्रोच्चारण के बीच मनीषा के पिता प्रकाश कोइराला ने 41 वर्षीय अभिनेत्री का कन्यादान किया. इस अवसर पर मनीषा और उनके 34 वर्षीय दूल्हे राजा सम्राट भी पारंपरिक वेश भूषा में थे.

विदाई की रस्म के बाद सम्राट मनीषा को अपने महाराजगंज स्थित अपने घर ले गये. बारात के लिए गाजे बाजे का समूचा प्रबंध किया गया था. बालीवुड की धुनों के बीच कार्यक्रम हुआ.

मनीषा के पिता प्रकाश ने कहा कि यह प्रेम विवाह था. प्रकाश कोइराला ने कहा, ‘‘जी हां यह प्रेम विवाह था. जब उसने मुझसे अनुमति मांगी, मैंने हामी भर दी क्योंकि मुझे उस पर विश्वास है.’’

Advertisement
Advertisement