scorecardresearch
 

33 करोड़ जीता शख्स, संभाले नहीं संभली खुशी, इतना उछला कि आ गया हार्ट अटैक- VIDEO

सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स कसीनो में जुआ खेलने पहुंचे एक शख्स ने £3.2million (33.76 करोड़ रुपये) जीते तो मानो उसे यकीन ही नहीं हुआ. वह इतना खुश हो गया कि उसे हार्ट अटैक ही हो गया.

Advertisement
X
फोटो- x@OliLondonTV
फोटो- x@OliLondonTV

अकसर जब लोगों को कोई सदमा लग जाता है तो उन्हें हार्ट स्ट्रोक जैसी चीजें हो जाती हैं. लेकिन एक शख्स के साथ तो बहुत अधिक खुशी के चलते ऐसा कुछ हो गया. मामला सिंगापुर का है जहां मरीना बे सैंड्स कसीनो में जुआ खेलने पहुंचे एक शख्स ने £3.2million (33.76 करोड़ रुपये) जीते तो मानो उसे यकीन ही नहीं हुआ. वह खुशी से इस कदर उछला कि उसे हार्ट अटैक ही आ गया.

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स के फर्श पर गिरते ही कसीनो के स्टाफ हड़बड़ा गया और उसे अस्पताल ले जाने के लिए दौड़ा. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
 
उसे अस्पताल ले जाया गया और जीती हुई रकम लेने से पहले वह फिलहाल ठीक हो रहा है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, कसीनो में अकसर आने वाले इस शख्स को एहसास हुआ कि इस जीत से उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है. वह इस खुशी को संभाल नहीं पाया और गिर पड़ा. इस वीडियो को ट्विटर पर @OliLondonTV ने शेयर किया है.

बता दें कि इससे पहले, एक 61 वर्षीय महिला ने मार्च में स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीदने के बाद 1 मिलियन डॉलर का लॉटरी जैकपॉट जीता था. हालांकि यह उनके लिए एक खट्टी-मीठी जीत कही जाती है क्योंकि अपनी बड़ी जीत के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने अपने पति को खो दिया था. जब उसने पुरस्कार जीता तो उनका 31 साल का पार्टनर  ब्रेन ट्यूमर से अपनी लड़ाई के अंत के करीब था.

Advertisement

डब्ल्यूटीएई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लॉटरी जीतने के बाद, करेन कॉफमैन ने अपने पति से कहा, 'मैंने तुमसे कहा था कि मैं एक करोड़ जीतने जा रही हूं. मुझे नहीं पता कि वह समझा या नहीं क्योंकि जल्द ही उसकी मौत हो गई.कॉफ़मैन ने अपनी बेटी और पोते-पोतियों के बीच इस जीत का चेक हासिल किया. उसे यह उसी स्थान पर उसे दिया गया जहां से उसने लॉटरी खरीदी थी.
 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement