हॉलीवुड टीवी स्टार मार्क पॉल गोजेलार 90 के दशक में अपनी जानदार एक्टिंग और लुक्स की वजह से दिलों पर राज कर चुके हैं. लेकिन इन दिनों मार्क पॉल किसी और वजह से चर्चा में हैं. मार्क पॉल ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी नग्न अवस्था में तस्वीर शेयर की.
मार्क पॉल ने ये तस्वीर ने फिटनेस प्रतियोगिता को प्रमोट करने के लिए शेयर की. तस्वीर में मार्क पॉल बिना कपड़ों के उल्टे खड़े दिखाई दे रहे हैं. लेकिन शुक्र है कि इस तस्वीर में सेंसर स्ट्रिप की वजह से उनके गुप्तांग नहीं दिखाई दिए. मार्क पॉल हाल ही में पिता बने हैं.
याद रहे कि मॉर्क फिटनेस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. इसी शो के प्रमोशन के लिए मार्क ने ये तस्वीर शेयर की.