scorecardresearch
 

MP: 58 साल की उम्र में बने दूल्हा-दुल्हन,शादी में बाराती बनकर नाचे बेटी-दामाद और नाती

खरगोन में 58 साल के दंपती ने 35वीं शादी की सालगिरह अनोखे अंदाज में मनाई. दंपती ने वृद्धाश्रम में पहुंचकर दूसरी बार शादी की और सातों जन्मों तक साथ रहने का वादा भी किया. इस मौके पर दंपती की बेटियां, दामाद, नाती ने जमकर डांस किया.

Advertisement
X
58 साल के दंपती ने दोबारा अपना ब्याह रचाया
58 साल के दंपती ने दोबारा अपना ब्याह रचाया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 58 साल के दंपति ने फिर की शादी
  • वृद्धआश्रम में जाकर मनाई 35वीं सालगिरह

मध्य प्रदेश के खरगोन में 58 साल के दंपति ने 35वीं शादी की सालगिरह अनोखे अंदाज में मनाई. दंपति ने वृद्धाश्रम में पहुंचकर दूसरी बार शादी की और सातों जन्मों तक साथ रहने का वादा भी किया. इस मौके पर दंपती की बेटियां, दामाद, नाती और अन्य रिश्तेदार शामिल हुए. सभी लोग ढोल और DJ के धुन पर जमकर डांस किया.   

Advertisement

58 साल के दंपती ने दोबारा अपना ब्याह रचाया

खरगोन जिले के मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर बलकवाड़ा के नर्मदा तट स्थित वृद्धाश्रम में  दंपती 58 वर्षीय अनिल तारे और सुरक्षा तारे ने कुछ अलग ही अंदाज में अपनी 35वीं विवाह वर्षगाठ मनाई और पुनर्विवाह करके अपनी खुशियां साझा की. बलकवाड़ा के इस दंपती ने सालगिरह पर अपनी दोनों बेटियों प्राची और रुचि की मौजूदगी में पूरे विधि विधान से विवाह रचाकर सात फेरे लिए. 

परिवार के लोगों ने जमकर किया डांस 

58 साल की दुल्हन सुरक्षा तारे सरकारी स्कूल में शिक्षिका है और 58 साल के उनके पति अनिल तारे पंडित हैं. अपनों द्वारा त्यागे वृद्धों के साथ शादी का कार्यक्रम किया गया.  घराती-बराती महिलाओं ने डांस भी किया.  प्रीति भोज के साथ अनूठे विवाह का समापन हुआ. इस मौके पर अनिल तारे ने कहा कि जो लोग अपने माता- पिता को वृद्धआश्रम में छोड़ देते हैं.  ऐसे लोगों के बीच जाकर खुशियां बांटना बेहद ही सुखद ऐहसास है. 

Advertisement

वृद्धआश्रम में दंपती ने दूसरी बार की शादी 

इसके अलावा दुल्हन बनी सुरक्षा तारे का कहना है कि जैसे मेरे बच्चों ने गरीबों के साथ खुशियां मनाई वैसे ही आप लोग भी वृद्धाश्रम में खुशियां मनाएं. यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई इस दंपती की इस सोच की तारीफ कर रहा है. वहीं वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का कहना है कि वो इस शादी में शामिल होकर बेहद खुश महसूस कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें

 

 

Advertisement
Advertisement