scorecardresearch
 

Marriage age Controversy: '18 साल ही हो लड़कियों की शादी की उम्र, मुल्क का माहौल खराब है', सपा सांसद ने किया नए नियमों का विरोध

Marriage age Controversy: संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि लड़कियों के लिए 18 साल की उम्र काफी थी. देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा, 18 साल की उम्र में लड़की बालिग हो जाती हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी की उम्र बढ़ाने के विरोध में उतरे कई नेता
  • बोले, सरकार के इस बिल का करेंगे विरोध

Marriage age row, Muslim leaders on Marriage age Controversy: लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है, लेकिन इस पर अब इस फैसले पर बवाल शुरू हो गया है. तमाम राजनेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. इस बिल के विरोध में कई मुस्लिम नेताओं से लेकर मुस्लिम धार्मिक गुरुओं ने कैबिनेट के नए प्रस्‍ताव के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. 

Advertisement

समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq), देवबंदी उलमा मुफ्ती असद कासमी, सपा नेता अबु आजमी और झारखंड के मंत्री हफीजुल अंसारी इसमें शामिल हैं. मोदी कैबिनेट की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर मुस्लिम विधायकों ने आपत्ति जताई है. अबु आजमी और अब झारखंड के मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि लड़कियों के लिए 18 साल की उम्र काफी थी. 21 साल की उम्र करना ठीक नहीं है. वे ससुराल जाकर भी पढ़ सकती थीं. शफीकुर्रहमान बर्क यहीं नहीं रुके, आगे बोले- 'मुल्क का माहौल ख़राब है, उससे बच जाएंगी. आप देख रहे हैं कि हालात कितने खराब हैं?  हमको अपनी बेटियों का ख्‍याल रखना पड़ता है. कहीं उनके साथ गलत हरकत ना हो जाए. मैं इस बिल का विरोध करूंगा. देश के अंदर गरीब यही चाहता है कि हमारी बेटी की जल्दी शादी हो जाए और वो अपने घर चले जाए.'

Advertisement

वहीं बर्क ने ये भी कहा कि शादी के बाद भी वह ससुराल जाकर पढ़ाई कर सकती हैं. ससुराल वाले उन्‍हें मना थोड़े ही करेंगे. बर्क ने कहा उन्‍होंने लड़कियों की शादी पर आवारा होने वाला बयान नहीं दिया था. 

मोहसिन रजा बोले, 'सपा की सोच आवारा'

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि शफीकुर्रहमान बर्क आवाराओं की पार्टी से आते हैं और ऐसा बयान शर्मनाक है. शफीकुरहमान देश की बेटियों का अपमान कर रहे हैं, ऐसा बयान देकर समाज की छवि खराब करते हैं.

वह बोले कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए जो मथुरा काशी के विकास पर सवाल उठाते हैं? अब इस पर क्‍या कहेंगे. क्‍या आतंकियों, बलात्कारियों और ऐसे नालायकों पर अखिलेश बयान नहीं देंगे. समाजवादियों की सोच आवारा है, ये बच्चियां ही सपा को चुनाव में जवाब देंगी. 

देवबंद के उलमा ने भी जताया ऐतराज

देवबंदी उलमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा, 18 साल की उम्र में लड़की बालिग हो जाती हैं. इस्लाम ये कहता है की 18 साल की उम्र बिल्कुल सही थी, उनकी ख्वाहिश भी होती है. अगर वह गुनाह करते हैं तो उनका गुनाह मां बाप पर भी शेयर होता है. इसलिए 18 साल की उम्र बिल्कुल सही थी लेकिन सरकार जो कर रही है वह किसी के कहने से नहीं रुकने वाली है.

Advertisement

वह आगे बोले, देखिए जैसा कि आप ने सवाल किया है तो इस सिलसिले में इस्लाम क्या कहता है, मैं आपको बता दिया. मैं ना तो में कोई फतवा दे रहा हूं यह मेरी अपनी निजी राय हैं और इस्लाम इसके बारे में क्या कह रहा है मैं वह बता देता हूं. शरीयत इस्लाम के अंदर ये कहता है जब लड़का और लड़की बालिग हो जाए तो मां-बाप की अगर हैसियत उनकी शादी करने के लिए है तो उनकी तुरंत शादी कर देनी चाहिए.  इसकी वजह भी बताई है क्योंकि जब लड़का और लड़की बालिग हो जाते है, उनकी ख्वाहिश भी होती है. 

इन मुस्लिम नेताओं ने किया विरोध

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी ने भी इस पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि जिस तरह किसी की मौत हो जाने के बाद तुरंत उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाता है, उसी तरह लड़की के बालिग होने पर भी जल्द से जल्द उसकी शादी कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा अब 18 साल की लड़की शादी नहीं कर सकती. क्या अब वो 18 की उम्र में समझदार नहीं होगी, 21 की उम्र में ही मैच्योर होगी. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है. ये सब छिपाने के लिए ही ये सब किया जा रहा है.

Advertisement

झारखंड की कांग्रेस सरकार में मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार ये सब कर रही है.


ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement