scorecardresearch
 

शादी टूटी तो महिला ने सगाई की अंगूठी 15 लाख रुपए में बेचने का किया फैसला!

सगाई की अंगूठी महिला ने फेसबुक पर बेचने का फैसला किया, दरअसल, महिला की शख्‍स के साथ शादी टूट गई थी. इस बारे सोशल मीडिया यूजर्स की राय जुदा नजर आई. कुछ लोगों ने कहा कि महिला को यह अंगूठी पार्टनर को वापस कर देनी चाहिए थी, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह महिला का ही गिफ्ट है. ऐसे में उसे पूर्ण अधिकार है कि वह इसके साथ क्‍या करना चाहती है.

Advertisement
X
महिला ने सगाई की अंगूठी ऑनलाइन बेचने का फैसला किया (Credit: Facebook)
महिला ने सगाई की अंगूठी ऑनलाइन बेचने का फैसला किया (Credit: Facebook)

महिला ने शख्‍स के साथ शादी ना करने का फैसला किया, इसके बाद उन्‍होंने सगाई की अंगूठी ऑनलाइन 15 लाख रुपए कीमत में बेचने का फैसला किया. हालांकि, इस अंगूठी की वैसे कीमत 19 लाख रुपए के आसपास है. इस मुद्दे पर इंटरनेट यूजर्स की राय भी अलग-अलग नजर आई. 

Advertisement

महिला ऑस्‍ट्रेलिया की रहने वाली है. महिला को उनके पार्टनर ने सगाई पर एक कैरेट की हीरे की अंगूठी दी थी. महिला ने शादी ना करने की वजह से अंगूठी को 'फेसबुक मार्केटप्‍लेस' पर बेचने का फैसला किया. महिला ने इस अंगूठी को महज एक बार पहना था. 

फेसबुक पर महिला ने लिखा कि बहुत ही स्‍पष्‍ट वजह है कि मैं इस अंगूठी को बेचना चाहती हूं. पहले मैं शादी करना चाहती थी और अब ऐसा नहीं कर रही हूं. महिला ने यह भी लिखा कि इसकी कोई रसीद वह नहीं दे पाएंगी, जो लोग इच्‍छुक हैं वे केवल बैंक ट्रांसफर करें. 

वैसे, महिला के इस फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स की राय अलग-अलग सामने आई. एक यूजर ने लिखा कि महिला को यह अंगूठी अपने पार्टनर को वापस कर देनी चाहिए थी. दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर महिला के पार्टनर ने इस अंगूठी का पेमेंट किया है तो उन्‍हें इसके पैसे वापस कर देने चाहिए. 

Advertisement

तीसरे यूजर ने लिखा कि कानूनी तौर पर आप इस अंगूठी को नहीं बेच सकती हैं, इसे आपको वापस कर देना चाहिए, क्‍योंकि आपकी शादी नहीं हुई है. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि इस अंगूठी को खरीदना घाटे का सौदा हो सकता है, क्‍योंकि इसकी कोई रसीद या सर्टिफिकेट नहीं है, आखिर कैसे सिद्ध होगा कि यह अंगूठी असली है भी या नहीं? 

वहीं, कई यूजर्स ने इससे भिन्‍न राय भी रखी. इन लोगों ने कहा कि महिला को सगाई की अंगूठी बेचने का पूरा अधिकार है. एक यूजर ने लिखा-अंगूठी महिला का गिफ्ट है, ऐसे में यह उनकी ही हुई. 

 

Advertisement
Advertisement