scorecardresearch
 

वटवृक्ष की हुई शादी, धूमधाम से निकली बारात

इंसानों की शादी तो आम बात है, लेकिन जब बात पेड़ों की शादी की हो तो हैरानी होना स्वाभाविक है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर विकास खंड की पंचायत में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां वटवृक्ष की शादी हुई और धूमधाम से बारात निकली.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इंसानों की शादी तो आम बात है, लेकिन जब बात पेड़ों की शादी की हो तो हैरानी होना स्वाभाविक है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर विकास खंड की पंचायत में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां वटवृक्ष की शादी हुई और धूमधाम से बारात निकली.

Advertisement

ऐतिहासिक परंपरा के तहत मिदनिया गढ़ी में माता भुइयां देवी मंदिर आश्रम पर वटवृक्ष की शादी और विवाह की सारी रस्मों को मानते हुए बरगद के पेड़ की शादी कराई गई. इंसानों की शादी की तरह इस खास शादी में भी बाराती और घराती दोनों पक्षों को शामिल किया गया. यह अनोखा नजारा देख लोग दंग रह गए.

खास बात रही कि वटवृक्ष की शादी में शामिल हुए बारातियों की खातिरदारी और भोजन का बंदोबस्त भी किया गया. पहले जनेऊ, तिलक फिर शादी की रस्में पूरी की गईं.

Advertisement
Advertisement