इंसानों की शादी तो आम बात है, लेकिन जब बात पेड़ों की शादी की हो तो हैरानी होना स्वाभाविक है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर विकास खंड की पंचायत में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां वटवृक्ष की शादी हुई और धूमधाम से बारात निकली.
ऐतिहासिक परंपरा के तहत मिदनिया गढ़ी में माता भुइयां देवी मंदिर आश्रम पर वटवृक्ष की शादी और विवाह की सारी रस्मों को मानते हुए बरगद के पेड़ की शादी कराई गई. इंसानों की शादी की तरह इस खास शादी में भी बाराती और घराती दोनों पक्षों को शामिल किया गया. यह अनोखा नजारा देख लोग दंग रह गए.
खास बात रही कि वटवृक्ष की शादी में शामिल हुए बारातियों की खातिरदारी और भोजन का बंदोबस्त भी किया गया. पहले जनेऊ, तिलक फिर शादी की रस्में पूरी की गईं.