scorecardresearch
 

हाथों में डायमंड रिंग-घुटने पर लड़का, जैसे ही चला लड़की को प्रपोज करने आ धमका दूसरा शख्स!

Marriage Proposal Ruins: लड़का घुटने के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर रहा था. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि उसका प्रपोज करने का सपना बर्बाद हो गया.

Advertisement
X
लड़का घुटने के बल बैठकर लड़की को प्रपोज कर रहा था (फोटो-ट्विटर)
लड़का घुटने के बल बैठकर लड़की को प्रपोज कर रहा था (फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीच में पहुंचे शख्स ने छीन ली रिंग
  • लड़के का प्रपोज करने का सपना टूट गया

एक शख्स घुटने के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर रहा था. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि उसका प्रपोज करने का सपना बर्बाद हो गया. शख्स डायमंड रिंग लेकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने वाला था. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement

दरअसल, ये घटना पेरिस के Disneyland में हुई, जहां एक कपल घूमने के लिए गया था. इसी दौरान शख्स ने एक डायमंड रिंग निकाली और घुटने के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने लगा. लेकिन वहां मौजूद एक कर्मचारी को ना जाने क्यों ये बात रास नहीं आई और उसने शख्स के हाथ से रिंग छीन ली.  

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सफेद टीशर्ट पहने एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को Disneyland के सामने प्रपोज करने के लिए घुटने के बल बैठा है. उसके हाथ में रिंग का बॉक्स है, लेकिन इससे पहले कि वो इसे खोलता और लड़की को प्रपोज करता, वहां एक कर्मचारी आ जाता है. 

Disneyland का ये कर्मचारी पहले तो शख्स से रिंग छीन लेता है और फिर उन्हें Disneyland के सामने बनी सीढ़ियों से हटने के लिए फोर्स करता है. वो इशारा करता है कि वो जिस जगह खड़े हैं, वहां पर प्रपोज नहीं कर सकते हैं. 

Advertisement

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग कर्मचारी की आलोचना कर रहे हैं. लोगों को कहना है कि कपल ने कोई खराब हरकत नहीं की थी, लेकिन फिर भी उनके साथ Disneyland के कर्मचारी ने बुरा बर्ताव किया. वहीं, विवाद बढ़ने पर Disneyland Paris की तरफ से माफी मांगी गई है. 

ट्विटर पर @PopCrave नाम के यूजर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. लोगों ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement
Advertisement