scorecardresearch
 

24 साल के इंतजार के बाद एक-दूजे के हुए प्रेमी-प्रेमिका!

कपल की शादी हो गई थी. उनके बच्चे भी थे. लेकिन 24 साल बाद समय ने ऐसी करवट ली कि वो दोनों एक बार फिर से मिल गए.

Advertisement
X
कपल पहले प्यार में थे, लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty)
कपल पहले प्यार में थे, लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 साल की उम्र में हुआ था प्यार
  • 24 साल तक रहे दूर

एक महिला 18 साल की उम्र में अपने प्रेमी से अलग हो गई. बाद में दोनों की शादी हो गई और उनके बच्चे भी हो गए. लेकिन 24 साल बाद समय ने ऐसी करवट ली कि वो दोनों एक बार फिर से मिल गए. इस कपल की कहानी बिल्कुल फिल्मी है. आइए जानते हैं उनके बिछड़ने और मिलने का घटनाक्रम...

Advertisement

दरअसल, ये कहानी है ब्रिटेन में रहने वाले अमांडा पाइपर (Amanda Piper) और जोनाथन (Jonathan) की. अमांडा अभी 49 साल की हो चुकी हैं, जबकि जोनाथन 52 साल के हैं. लेकिन ये कहानी उस वक्त शुरू हुई जब अमांडा 18 साल की थीं. 

अमांडा और जोनाथन एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे. करीब 2 साल तक डेट करने के बाद एक दिन अचानक अमांडा व जोनाथन अलग हो गए. इसी बीच अमांडा ब्रिटेन से अमेरिका शिफ्ट हो गईं. वहां उन्होंने शादी भी कर ली. आगे चलकर अमांडा के तीन बच्चे हुए. 

इस दौरान भले ही अमांडा ने जोनाथन से कभी बात नहीं की, लेकिन वो हमेशा उसके फैमिली मेंबर्स के टच में बनी रहीं. वहीं जोनाथन की भी शादी हो गई और एक बच्ची हुई. लेकिन दोनों की ही शादी लंबे समय तक नहीं चली. अमांडा जहां अपने पति से अलग हो गईं, वहीं जोनाथन का भी अपनी पत्नी से तलाक हो गया. 

Advertisement

जब फेसबुक के जरिए फिर मिले दोनों 

'मिरर यूके' के मुताबिक, इस बीच साल 2015 में फेसबुक के जरिए अमांडा और जोनाथन की एक बार फिर से मुलाकात हुई. साल 1991 में बिछड़ने के बाद दोनों के बीच ये पहली बातचीत थी. धीरे-धीरे एक बार फिर से दोनों के बीच बातों का सिलसिला चल पड़ा. 

2016 में अमांडा जोनाथन से मिलने ब्रिटेन गईं. सालों बाद मुलाकात हुई तो दोनों भावुक हो गए. इसी बीच उन्होंने एक दूसरे को प्रपोज कर दिया और कुछ ही महीने बाद अमांडा और जोनाथन ने शादी कर ली. अमांडा ने कहा कि वो जोनाथन को कभी भूल ही नहीं पाई थी. यही बात जोनाथन ने भी कही. 

हालांकि, शादी के 3 महीने बाद ही अमांडा को वापस अमेरिका लौटना पड़ा, क्योंकि उनका वीजा का समय पूरा हो गया था. हालांकि, बाद में जोनाथन अमेरिका गए और वहीं शिफ्ट हो गए. अब दोनों हंसी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement