scorecardresearch
 

मैरिड कपल ने 58 घंटे तक एक-दूसरे को Kiss कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब ले लिया तलाक

सोशल मीडिया पर एक चर्चित कपल की सेपेरेशन की खबर सुर्खियों में है. वजह है इस जोड़ी ने 12 साल पहले ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज भी कोई तोड़ नहीं पाया. थाईलैंड के एक्काचाई तिरानारात और उनकी पत्नी लकसाना ने 2013 में 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किस कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था

Advertisement
X
 कभी 58 घंटे तक किस कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब हो गया तलाक
कभी 58 घंटे तक किस कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब हो गया तलाक

सोशल मीडिया पर एक चर्चित कपल की सेपेरेशन की खबर सुर्खियों में है. वजह है इस जोड़ी ने 12 साल पहले ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज भी कोई तोड़ नहीं पाया. थाईलैंड के एक्काचाई तिरानारात और उनकी पत्नी लकसाना ने 2013 में 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किस कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. लेकिन अब यह जोड़ी अलग हो चुकी है.

Advertisement

12 साल बाद टूटी जोड़ी, लेकिन रिकॉर्ड पर गर्व
बीबीसी साउंड्स के 'विटनेस हिस्ट्री' पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान एक्काचाई ने इस ब्रेकअप की पुष्टि की. हालांकि, उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपनी जिंदगी का सबसे गर्व भरा पल बताया. मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं. यह जीवन में एक बार का अनुभव था. हमने लंबा समय साथ बिताया और मैं उन खूबसूरत पलों को याद रखना चाहता हूं.

एक्काचाई तिरानारात और उनकी पत्नी लकसाना ने 12 साल पहले 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किस कर दुनिया को हैरान कर दिया था.थाईलैंड के एक कपल ने 2013 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था, लेकिन अब उनकी राहें जुदा हो गई हैं. 

बाथरूम ब्रेक में भी नहीं छूटा एक-दूजे का साथ!
इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए कपल को कड़े नियमों का सामना करना पड़ा. बाथरूम ब्रेक के दौरान भी उन्हें किस जारी रखना पड़ा. अपने अनुभव के बारे में बताते हैं कि हमने खुद को जगाए रखने के लिए एक-दूसरे के सिर पर थपथपाया. हम मूर्तियों की तरह सीधे खड़े रहे और पानी भी एक-दूसरे के मुंह के जरिए ट्रांसफर किया.

Advertisement

पहले भी बना चुके थे वर्ल्ड रिकॉर्ड
दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले 2011 में भी इसी कपल ने 46 घंटे 24 मिनट तक लगातार किस कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन दो साल बाद 2013 में इसे खुद ही तोड़कर नया इतिहास रच दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement