scorecardresearch
 

शादी की दुनियाभर में हुई चर्चा, लेकिन कपल कभी मिला ही नहीं, हुआ तलाक

फेसबुक पर कपल की मुलाकात होती है, इसके बाद दोनों जूम पर शादी करते हैं. लेकिन, अब इस कपल का तलाक हो गया है.

Advertisement
X
ऐस रीवेस और डारिन मॉर्टिन की जूम पर हुई थी शादी (Credit: Ayse Reeves )
ऐस रीवेस और डारिन मॉर्टिन की जूम पर हुई थी शादी (Credit: Ayse Reeves )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन की रहने वाली थी युवती, युवक अमेरिका का
  • लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी चैटिंग

जिस कपल की जूम (Zoom) पर शादी हुई थी. अब उनका तलाक हो गया है. पहले जहां जूम पर हुई शादी ने चर्चा बटोरी थी. अब तलाक सुर्खियों में है.

Advertisement

ब्रिटेन की रहने वाली महिला ने अमेरिका के रहने वाले शख्‍स से 'वर्चुअली' शादी की थी. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. गौर करने वाली बात है कि शादी करने के बाद भी दोनों कभी नहीं मिले थे. 

'न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की रहने वाली 26 साल की ऐस रीवेस (Ayse Reeves) ने अमेरिकी पति 24 वर्षीय डारिन मॉर्टिन (Darrin Martin) से तलाक ले लिया है. दोनों ने वेबकैम पर शादी की थी.

रीवेस ने 'द सन' से बात करते हुए कहा, उन्‍हें डारिन पर विश्‍वास नहीं है. उन्‍होंने ये भी आरोप लगाया कि उनके 'लॉन्‍ग डिस्‍टेंस हस्‍बैंड' का कहीं और अफेयर चल रहा है. 

पहले लॉकडाउन में हुई थी दोस्‍ती 
'द सन' की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना वायरस की वजह से हुए पहले लॉकडाउन में दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई. इसके बाद नवम्‍बर 2020 में ये दोनों रिलेशनशिप में आ गए, इस बात की उन्‍होंने आधिकारिक तौर पर घोषणा भी की थी. वहीं, वीडियो कॉल के दौरान दोनों साथ सोते थे, ताकि एक दूसरे की नजदीकी का एहसास हो सके. 

Advertisement

पिछले साल मई में डारिन ने 'स्‍पेशल डेट नाइट' का प्रस्‍ताव रखा. फिर उन्‍होंने प्रपोज किया. जवाब में रीवेस ने कहा कि पिता की परमिशन के बाद वह अपना फैसला सुनाएंगी. बाद में वह मान गईं. 19 अगस्‍त 2021 को दोनों ने जूम कॉल पर ही शादी कर ली. जिसके बाद इस शादी की काफी चर्चा हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement