हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की ने प्यार की खातिर धर्म की दीवारें तोड़ दीं और शादी कर ली. मयंक और साइमा की लव स्टोरी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कपल की एक बेटी माशा भी है. कपल ने बताया कि शादी के लिए परिजनों को मनाने के लिए हमें काफी मान मनौव्वल करना पड़ा था. एक पल तो ऐसा भी आया था जब लगा हम दोनों की शादी नहीं होगी. मयंक हिंदू जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं, वहीं साइमा मुस्लिम हैं.
मयंक और साइमा दोनों ही यूट्यूबर हैं. साइमा ने कहा शुरुआत में तो यह तय कर लिया था कि अलग धर्म के होने की वजह से शादी नहीं करेंगे. वहीं, मयंक ने कहा कि पहले दिन ही सोच लिया था कि इससे ही शादी करनी है.
साइमा ने लव स्टोरी को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया-हम दोनों धार्मिक आधार पर तो अलग थे ही, हम दोनों की लंबाई में भी काफी अंतर था. मयंक की लंबाई 6 फीट 7 इंच है, मैं 5 फीट 1 इंच की हूं. तीसरा अंतर यह था कि मैं मयंक से दो साल बड़ी हूं. साइमा ने कहा कि इन सारी वजह से उनकी शादी को लेकर काफी दिक्कतें भी आईं.
कैसे हुई मुलाकात
साइमा ने बताया कि पहली बार मयंक से कॉलेज के बाहर 1 अक्टूबर 2014 को मिली थीं. मयंक का नंबर एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से मिला था. इसके बाद उन्होंने मयंक को मैसेज किया. मयंक ने कहा- जब पहली बार हम दोनों मिले तो मुझे साइमा नाम पता चला, जिसे उन्होंने बदलकर शाय (Shy) कर दिया.
साइमा ने साफ किया कि पहली मुलाकात के दौरान हम दोनों 'बतौर दोस्त' मिले थे. लेकिन एक दूसरे के प्रति कनेक्शन बन गया था. हम दोनों में बातचीत जारी. फिर एक पल ऐसा भी आया जब दोनों की दोस्ती, 'करीबी दोस्ती' में बदल गई.
मयंक ने कहा कि वह बीच-बीच में कोई ना कोई बहाना कर साइमा को मिलने के लिए बुलाते ही थे. मयंक ने वीडियो में हंसते हुए कहा कि उन्होंने साइमा पर डोरे डालने के लिए हर तरह की कोशिश की. समय बीतता गया और 2016 आ गया. इसी साल मयंक की बहन आकांक्षा की शादी हुई. तब मयंक ने साइमा को भी शादी के लिए इनवाइट किया.
मयंक ने कहा- हम दोनों ने एक दूसरे को प्रपोज कभी भी नहीं किया. लेकिन, मन ही मन हम दोनों चाहने लगे थे. सही मायनों में साल 2016 में हमारी लव स्टोरी शुरू हो गई थी.
मयंक की बहन की शादी में जब साइमा आईं तो उनके परिजनों ने खूब पसंद किया. कई लोगों ने साइमा की सुंदरता की खूब तारीफ की. मयंक ने आगे कहा- सच बताऊं तो पहले दिन से ही मैंने साइमा (शाय) को चाहना शुरू कर दिया था. मैंने इससे पहले किसी भी लड़की से बात तक नहीं की थी.
ऐसे घरवालों को दी गई जानकारी
मयंक और साइमा ने बताया कि हम दोनों के घरवालों को यही जानकारी थी कि हम दोनों दोस्त हैं. साइमा ने कहा साल 2018 में उनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी थी. फिर घरवालों की ओर से शादी का दबाव बने लगा था. इसी दौरान मयंक की बहन खुशबू की सगाई तय हुई. जहां साइमा मेकअप करने के बहाने से आईं. यह वह पल था जब साइमा मयंक के परिवार से पूरी तरह फैमिलियर हो चुकी थीं.
इसी दौरान मयंक के एक दोस्त ने साइमा को लेकर उनके घर में कई झूठी बातें कह दीं. इस पर मयंक के पिता ने कह दिया कि तुम्हें साइमा से नहीं मिलना है. फिर मयंक की बहन खुशबू ने भी साइमा पर गुस्सा दिखाया. साइमा और मयंक ने कहा इस परिस्थिति के बावजूद हम दोनों ने तय कर लिया था कि शादी परिवार की मर्जी से करेंगे.
इस दौरान मयंक की अपने परिजनों से तनातनी रही. लेकिन, फिर एक दिन मयंक के पिता ने ही साइमा को मिलने के लिए बुलाया और शादी को लेकर बात की. बाद में साइमा ने इस बात की जानकारी अपने घरवालों को दी. पर, साइमा के परिजनों ने इस रिश्ते के लिए इनकार कर दिया. इसके बाद साइमा ने कहा- एक बार आप मयंक से मिल लो. फिर दोनों के परिजनों में मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान दोनों परिवार सामाजिक दवाब और शादी के बाद की जिंदगी को लेकर काफी आशंकित नजर आए.
इसके बाद कपल ने फैसला कर लिया कि दोनों लोग अपना धर्म फॉलो करेंगे. फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज की. हालांकि, इस दौरान बारात, हल्दी, रिंग सेरेमनी जैसी चीजें हुईं. कपल ने कहा यह पहले ये ही तय था कि हम प्यार के लिए घरवालों को नहीं छोड़ेंगे.
मयंक ने यूट्यूब चैनल बनाने में की साइमा की मदद
इस कपल के यूट्यूब चैनल बेहद पॉपुलर हैं. shy styles यूट्यूब चैनल के 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं MASA TUBER यूट्यूब चैनल के 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. एक वीडियो में मयंक ने कहा कि साइमा यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहती थीं.
यही ध्यान में रखते हुए मैंने उन्हें 22 जनवरी 2017 को उनके जन्मदिन 30 हजार रुपए का फोन, टैडी बीयर गिफ्ट किया. लेकिन, यह देखकर वह रोने लगीं. उन्होंने गिफ्ट लेने से मना कर दिया. साइमा ने कहा- जब मैंने यूट्यूब चैनल शुरू किया तो मयंक ने उनका पूरा सपोर्ट किया. मैं जहां भी जाती थी, हर जगह वह मेरे साथ होते थे. वह उनके कैमरामैन भी रहे.