नशे में धुत इंसान क्या से क्या कर जाए, कोई नहीं बता सकता. कुछ ऐसा ही एक मेयर ने किया है. उन्होंने नाइटक्लब में डांस करते हुए अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं और अपने कपड़े उतार दिए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये मामला दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया का है. मेयर का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी पार्टी को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है.
मेयर का नाम मार्टिन अल्फोंसो मेजिया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मार्टिन ने अपनी शर्ट उतार दी थी और बाद में पैंट भी उतारने लगे. उस वक्त वहां महिलाएं भी मौजूद थीं. इस दौरान वहां एक शख्स आता है. वो मेयर के कंधे पर हाथ रखे दिखाई दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से देश के बाकी नेता मार्टिन की खूब आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये सब तब हुआ, जब ईसाई धर्म में मान्यता रखने वाले इस देश में पवित्र हफ्ता चल रहा था.
दूसरे नेता भी कर रहे आलोचना
कोलंबिया के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के सदस्य डुवेलियर सांचेज अरंगो ने कहा, 'एक राजनेता होने के नाते हम पब्लिक में ढंग का व्यवहार करने के लिए जिम्मेदार हैं. कैलिमा के मेयर मार्टिन मोजिया की इस अनुचित हरकत से हम चिंतित हैं और अटॉर्नी जनरल के दफ्तर और ग्रीन पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक जांच की मांग कर रहे हैं.' हालांकि मेयर ने अपने बचाव में कहा कि उन्हें किसी ने ड्रग्स दे दिए थे. जबकि क्लब के मालिक ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.
पहले भी ऐसी हरकत कर चुके हैं मार्टिन
मार्टिन ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. बल्कि इससे करीब छह महीने पहले भी वह एक फेस्टिवल के दौरान स्टेज पर नशे में आ गए थे. यहां उन्होंने लोगों की भीड़ से कहा कि वह भ्रष्ट हैं. हालांकि विवादों में फंसने वाले वो दुनिया के इकलौते नेता नहीं हैं. इससे पहले अगस्त महीने में फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन को भी दोस्तों के साथ पार्टी करने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उनका एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वह किसी शख्स के साथ डांस कर रही थीं.
36 साल की मरीन पर भी ड्रग्स लेने के आरोप लगे थे, जिसे उन्होंने तुरंत खारिज कर दिया था. उन्होंने उल्टा अपने वीडियो का बचाव करते हुए कहा था कि वह उनकी निजी जिंदगी में पार्टी करने का अधिकार रखती हैं. मरीन ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था, 'मैं अपना काम करती हूं. मैंने उसी से सीखा है. ये हफ्ता आसान नहीं रहा. ये मुश्किल था. लेकिन मुझे भरोसा है लोग हमारे किए काम को देखेंगे, न कि उसे जो हम अपने खाली वक्त में करते हैं.'