भारत को मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में अग्रसर होते देख एक प्रमुख अमेरिकी विश्वविद्यालय ने दो वर्षीय हिन्दी कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है जिसमें एमबीए के छात्रों को भारत में व्यापार संवर्द्धन के गुर सिखाए जाएंगे.
यह हिन्दी कार्यक्रम यूनीवर्सिटी ऑफ पेनसेल्वानिया के लाउडर इंस्टीट्यूट में चलाया जाएगा.
विश्वविद्यालय ने कहा है कि हिन्दी कार्यक्रम का मार्च 2011 में शुरू करने की योजना है जिसमें हिन्दी भाषा, भारतीय संस्कृति का अध्ययन, राजनीति, मूल्य और व्यापार से संबंधित अध्ययन कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत एमबीए छात्रों को दो महीने के लिए भारत में काम करने का अवसर मिलेगा ताकि वे इस देश में बेहतर करियर विकल्प तलाश सकें.
लाउडर इंस्टीट्यूट बोर्ड आफ गर्वनर्स के सदस्य और सन ग्रुप आफ कंपनीज के उपाध्यक्ष शिव खेमका ने कहा, ‘भारत 21वीं सदी की मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. ऐसे में इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती.’