scorecardresearch
 

'मेरा आखिरी प्यार...', 92 साल की उम्र में 5वीं शादी करेगा ये अरबपति बिजनेसमैन

Rupert Murdoch: मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक अब पांचवीं बार शादी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने सगाई की घोषणा की है. इस बार वह 66 साल की महिला से शादी करेंगे. दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर बयान जारी किया है. मर्डोक ने बताया कि वह प्रपोज करते वक्त कितना घबराए हुए थे.

Advertisement
X
मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक फिर से करेंगे शादी (तस्वीर- ट्विटर)
मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक फिर से करेंगे शादी (तस्वीर- ट्विटर)

मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने 5वीं बार शादी का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने अपनी पार्टनर ऐन लेसली स्मिथ के साथ सगाई की घोषणा की है. लेसली पुलिस अधिकारियों की काउंसलिंग का काम किया करती थीं. शादी की घोषणा लोगों के लिए हैरानी भरी इसलिए है क्योंकि मर्डोक की उम्र 92 साल है. वह बीते साल सितंबर महीने में अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक इवेंट के दौरान 66 साल की लेसली से मिले थे. 

Advertisement

उन्होंने अपने प्रकाशनों में से एक न्यूयॉर्क पोस्ट में कहा, 'मुझे प्यार में पड़ने से डर लगता था. हालांकि मैं जानता था कि यह मेरा आखिरी प्यार होगा. ये बेहतर होगा. मैं खुश हूं.' बता दें, मर्डोक पिछले साल ही अपनी चौथी पत्नी जेरी हॉल से अलग हुए हैं. वहीं लेसली स्मिथ को लेकर उन्होंने बताया कि वह उन्हें प्रपोज करते वक्त घबराए हुए थे. लेसली की बात करें, तो उनके पति की मौत हो चुकी है. वह पेशे से एक गायक और रेडियो टीवी एग्जीक्यूटिव थे.

रिश्ते पर लेसली स्मिथ ने क्या कहा?

मर्डोक के साथ रिश्ते को लेकर लेसली ने कहा, 'हम दोनों के लिए ये भगवान का तोहफा है. हमारी मुलाकात बीते साल सितंबर महीने में हुई थी. मैं बीते 14 साल से विधवा हूं. मेरे पति भी रूपर्ट की तरह बिजनेसमैन थे. इसी वजह से मैं उनकी भाषा बोल पाती हूं. हमारी सोच भी एक जैसी है.' मर्डोक की पहली तीन शादियों से छह बच्चे हैं. उनका कहना है, 'हम दोनों ही जिंदगी का दूसरा हिस्सा एक दूसरे के साथ बिताने को लेकर उत्सुक हैं.'

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मर्डोक और लेसली अगले साल शादी करेंगे. शादी के बाद दोनों कैलिफोर्निया, मोंटाना, न्यूयॉर्क और ब्रिटेन के अलग-अलग स्थानों पर जिंदगी का लुत्फ उठाएंगे. इससे पहले मर्डोक की शादी ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट अटेंडेंट पैट्रिशिया बुकर, स्कॉटिश मूल की पत्रकार ऐना मान और चीनी मूल की व्यवसायी वेंडी डेंग के साथ हुई थी.

कितने वक्त तक चलीं पिछली शादी?

पहली शादी 1956 में पैट्रिशिया बुकर से हुई थी, जो 1967 तक चली.
दूसरी शादी 1967 में ऐना मान से हुई और 1999 तक ही चली.
साल 1999 में तीसरी शादी वेंडी डेंग से की और 2013 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.
2016 में मॉडल जेरी हॉल से चौथी शादी की. दोनों आपसी रजामंदी से 2022 में अलग हो गए.

रूपर्ट मर्डोक कौन हैं?

रूपर्ट मर्डोक 1931 में ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए थे. बाद में वह अमेरिका आए और अब यहीं के नागरिक हैं. उन्हें 1952 में पिता से विरात में ऑस्ट्रेलिया न्यूज लिमिटेड कंपनी मिली. उन्हें कंपनी का एमडी बनाया गया. उनका मीडिया बिजनेस 1950-1960 के दशक में तेजी से बढ़ा. आज के वक्त में वह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बड़े अखबारों और टीवी चैनल्स के मालिक हैं. 

ब्रिटेन के मशहूर द टाइम्स, संडे टाइम्स, द सन समेत कई अखबार उनके हैं. इसके अलावा वह अमेरिका के वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यूयॉर्क पोस्ट, 7 न्यूज इनफॉर्मेशन सर्विसेज, फॉक्स टीवी ग्रुप और स्काई इतालिया के मालिक हैं. एंटरटेनमेंट कंपनी 21st सेंचुरी फॉक्स भी उन्हीं की है. स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर उनका मालिकाना हक है. इसके साथ ही नेशनल जियोग्राफिक और ब्रिटिश स्काई ब्रॉडकास्टर में उनकी हिस्सेदारी है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वह 2000 करोड़ डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं.

Advertisement

शादी में सांड ने आकर मचाया बवाल Video

Advertisement
Advertisement