scorecardresearch
 

यूपी में चिकित्सा, पॉलिटेक्निक व बीएड कोर्स हुआ महंगा

अभी तक महंगाई की मार से जनता ही त्रस्त थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में चिकित्सा, पॉलिटेक्निक तथा बीएड की शिक्षा की फीस में बढोत्तरी कर दिये जाने से अभिभावक भी बेहाल होंगे.

Advertisement
X

अभी तक महंगाई की मार से जनता ही त्रस्त थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में चिकित्सा, पॉलिटेक्निक तथा बीएड की शिक्षा की फीस में बढोत्तरी कर दिये जाने से अभिभावक भी बेहाल होंगे.

Advertisement

चिकित्सा विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की कल हुई बैठक में यह निर्णय किया गया कि अब डाक्टर बनने वाले छात्रों को पहले के मुकाबले दो गुनी अधिक फीस अदा करनी पड़ेगी.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमबीबीएस बनने के लिए जहां पहले छात्रों को 18 हजार 300 रुपये फीस देने पड़ती थी वहां अब उन्हें 22 हजार रुपये देने पड़ेंगे. स्नातकोत्तर छात्रों की फीस 36 हजार रुपये से बढ़ाकर 44 हजार रुपये कर दी और यह बढ़ी हुई फीस इसी सत्र से लागू कर दी जायेगी. सूत्रों ने बताया कि कार्यपरिषद ने पीजी की दस फीसदी सीटों को बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है लेकिन यह बढ़ी हुई सीटें सामान्य कोटे की नहीं बल्कि स्ववित्त पोषित कोटे की होगी.

वर्ष 2010-11 के सत्र में निजी कालेज के लिए बीएड कोर्स की सालाना फीस को बढ़ाकर 30 हजार 559 रुपये कर दिया गया जोकि बीते वर्ष की तुलना में 10.97 प्रतिशत अधिक है.

Advertisement

शासन ने फीस में यह वृद्धि सरीन कमेटी की संस्तुतियों के आधार पर की है. शैक्षिक सत्र 2003-04 से राजकीय पालिटेक्निकों के छात्रों से नौ हजार 350 रुपये का शुल्क लिया जा रहा है. इसे अब संशोधित कर सत्र 2010-11 से 12670 रुपये कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement