scorecardresearch
 

बाइक एक्सीडेंट में चली गई याददाश्त, पत्नी को समझने लगा गर्लफ्रेंड!

एक व्यक्ति बाइक एक्सीडेंट में घायल हो गया. उसे जब होश आया तो उसे लगा कि वह 1993 में है. याददाश्‍त चले जाने के बाद शख्‍स अपनी बेटियों को भी पहचान नहीं पाया. वह अपनी बीवी को गर्लफ्रेंड समझने लगा. वह पत्नी को शादी के लिए प्रपोज भी करने लगा.

Advertisement
X
क्रिस्‍टी अपने पति एंड्रयू मैकेंजी के साथ (Credit: Kristy Andrew Mackenzie )
क्रिस्‍टी अपने पति एंड्रयू मैकेंजी के साथ (Credit: Kristy Andrew Mackenzie )

गंभीर सड़क हादसे के बाद एक शख्‍स का बचना बहुत ही मुश्किल था. पर इलाज के बाद वह ठीक होने लगा. लेकिन उसकी याददाश्‍त चली गई. उसे जब होश आया तो वह अपने जीवन का लंबा वक्त भूल चुका था. उसे लगने लगा कि वह साल 1993 है. करीब 29 साल की यादें वह भूल चुका था. बेटियों को वह पहचान नहीं पाया. पत्नी को भी वह गर्लफ्रेंड समझने लगा.

Advertisement

वहीं, विपदा की घड़ी में खुद घायल हुई पत्‍नी ने हिम्‍मत नहीं हारी और अपने पति के साथ खड़ी रही. पति को पूरी तरह रिकवर करने के बाद ही महिला ने दम लिया. हाल में एक इंटरव्‍यू में कपल ने अपनी आपबीती शेयर की.

पत्नी क्रिस्‍टी ने पति एंड्रयू मैकेंजी के एक्‍सीडेंट के बाद जो जज्‍बा दिखाया, उससे दोनों के बीच का रिलेशन और मजबूत हो गया. दोनों की शादी को 37 साल हो चुके हैं. 58 साल के एंड्रयू का पिछले साल जून में बाइक चलाते हुए एक्‍सीडेंट हो गया था. हादसे में एंड्रयू और क्रिस्‍टी दोनों ही 50 फीट दूर जाकर गिरे थे. कपल अमेरिका के वजीर्निया का रहने वाला है.  

एक्‍सीडेंट के बाद एंड्रयू को एयरलिफ्ट कर इमरजेंसी सर्जरी के लिए भर्ती किया गया था. एंड्रयू बुरी तरह घायल हुए थे. उनकी हड्डियां टूट गईं, इंटरनल ब्‍लीडिंग हो रही थी और फेफड़ों में भी चोट आई. इस दौरान खुद घायल हुईं क्रिस्‍टी अपने पति के हेल्‍थ को लेकर काफी फिक्र कर रही थीं.

Advertisement
क्रिस्‍टी और एंड्रयू का एक पुराना फोटो (Credit: Kristy Andrew Mackenzie )

बेटियों को भी नहीं पहचान सके
एंड्रयू को तीन दिन के बाद होश आया. होश आने के बाद उनकी 29 साल की जिंदगी की यादें पूरी तरह गायब हो गई थीं. एंड्रयू को लगा कि वह 1993 में हैं, होश में आने के बाद वह अपनी बेटियों लोरेलाइ मेंटजर और अमांडा मैकेंजी को भी नहीं पहचान सके. होश में आने के बाद एंड्रयू ने कहा, 'मेरी पत्‍नी कहां है? मेरी पत्‍नी कहां है...'. एंड्रयू की बेटी लोरेलाइ और अमांडा ने कहा कि हमने पापा को कई चीजें बताईं, पर ऐसा लग रहा था कि हम सारी बातें रिपीट कर रहे हैं. डॉक्‍टर भी तब यह बात नहीं बता सके कि पापा की याददाश्‍त कब वापस आएगी.

फिर याददाश्‍त आ गई वापस
एंड्रूयू ने कहा कि मुझे याद है कि क्रिस्‍टी व्‍हीलचेयर पर मेरे बेड के पास थीं और वह मेरी चिंता कर रही थीं. क्रिस्‍टी ने कहा कि इसी दौरान उन्‍होंने हॉस्पिटल स्‍टाफ से कहा कि हम दोनों को एक ही कमरे में रखें. इसके बाद एंड्रयू कई बार क्रिस्‍टी के पास आए, 24 घंटों में वह पूरी तरह से बदल चुके थे. उनकी याददाश्‍त का बड़ा हिस्सा वापस आ गया था.

एंड्रयू और क्रिस्‍टी इसके बाद हॉस्पिटल में करीब 11 दिन तक सघन रिहैब में रहे. फिर दोनों अगस्‍त में हॉस्पिटल से डिस्‍चार्ज हुए. इसके बाद कपल परिवार के साथ समंदर किनारे छुट्टियां मनाने के लिए भी गया. क्रिस्‍टी ने कहा कि वह दौर बुरे सपने की तरह था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement