scorecardresearch
 

UAE में 3 पुरुषों को महंगा पड़ गया हैंडसम होना

आमतौर पर हैंडसम होना गर्व की बात मानी जाती है, लेकिन संयुक्‍त अरब अमीरात के तीन नागरिकों का हैंडसम होना ही उन्‍हें भारी पड़ गया. जी हां, उन खूबसूरत नौजवानों को देश से ही बाहर निकाल दिया गया.

Advertisement
X

आमतौर पर हैंडसम होना गर्व की बात मानी जाती है, लेकिन संयुक्‍त अरब अमीरात के तीन नागरिकों का हैंडसम होना ही उन्‍हें भारी पड़ गया. जी हां, उन खूबसूरत नौजवानों को देश से ही बाहर निकाल दिया गया.

Advertisement

यहां की राजधानी रियाध में चल रहे एक कार्यक्रम से सिर्फ इसलिए बाहर निकाल दिया गया कि कहीं सऊदी महिलाएं उनकी ओर आकर्षित न हो जाएं. यही नहीं उन्‍हें देश छोड़कर चले जाने का भी फरमान दे दिया गया.

वेबसाइट Metro.co.uk में छपे समाचार में अरबी भाषा के समाचारपत्र 'Elaph' का हवाला देते हुए कहा गया है, 'संयुक्त अरब अमीरात के ये तीन नागरिक रविवार को रियाध में एक हेरिटेज कार्यक्रम में भाग ले रहे थे, जब सऊदी अरब की धार्मिक पुलिस ने उन्हें वहां से बाहर निकलवा दिया.'

अख़बार के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात के तीन लोगों को इस आधार पर निकाल दिया गया क्‍योंकि वे बहुत हैंडसम हैं.कमीशन के सदस्‍यों को डर था कि समारोह में आने वाली महिलाएं उनसे संबंध बना सकती हैं.

गौरतलब है कि सऊदी अरब रूढ़िवादी समाज है जहां, महिलाओं को अपने शरीर को कपड़ों से ढ़के रहना पड़ता है. वे उन पुरुषों से न बोल सकती हैं और न ही बातचीत कर सकती हैं, जिनसे उनका कोई सरोकार नहीं है.

Advertisement
Advertisement