scorecardresearch
 

इस एक्ट्रेस को सेक्स वर्कर समझने लगे लोग, बताई समस्या

60 साल से चल रहे एक ड्रामा सीरीज में अपने किरदार की वजह से एक एक्ट्रेस को असल जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, एक्ट्रेस इस सीरीज में सेक्स वर्कर का किरदार निभाती हैं. इसकी वजह से सेक्स वर्कर्स उनकी खूब तारीफ भी करती हैं. लेकिन इस किरदार की वजह से कई बार लोग उन्हें रियल सेक्स वर्कर की तरह ट्रीट करने लगते हैं.

Advertisement
X
60 साल से चल रहे सीरीज में एक्ट करती हैं एक्ट्रेस (Credit- Kimberly Hart-Simpson/Instagram)
60 साल से चल रहे सीरीज में एक्ट करती हैं एक्ट्रेस (Credit- Kimberly Hart-Simpson/Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 साल ऑडिशन के बाद एक्ट्रेस को इस सीरीज मिला रोल
  • साल 1960 से चल रहा है यह सीरीज

एक ब्रिटिश एक्ट्रेस का कहना है कि टीवी सीरीज में सेक्स वर्कर के रोल के बाद उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस किम्बर्ली हार्ट-सिंपसन का कहना है कि सेक्स वर्कर के रोल के बाद कई लोग उन्हें असल में सेक्स वर्कर समझने लगे और उनसे कई लोगों ने रेट तक पूछना शुरू कर दिया.

Advertisement

एक्ट्रेस का यह वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि वह साल 1960 से चल रहे सीरीज Coronation Street में Nicky Wheatley का किरदार निभाती हैं. यह सीरीज ITV पर दिखाया जाता है.

किम्बर्ली ने बताया कि 10 साल तक ऑडिशन के बाद उन्हें यह रोल मिला है. उनके लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने यह भी बताया कि सेक्स वर्कर्स उन्हें संपर्क करती हैं और निकी के किरदार को इतना रियलिस्टिक बनाने के लिए धन्यवाद देती हैं.

किम्बर्ली हार्ट ने कहा- निश्चित तौर पर लोगों ने मुझे और मेरे किरदार को मिक्स कर लिया है. पुरुषों को लगता है कि मुझे अप्रोच करना और ‘कितना?’ कहना फनी है. मैं डेटिंग ऐप्स को यूज करती हूं और वहां भी ऐसे लोग मिलते रहते हैं. मैं उन्हें सीधे अनमैच कर देती हूं.

Advertisement

एक्ट्रेस ने आगे बताया- लेकिन मैं इस बात से रोमांचित हूं कि चैरिटीज और सेक्स वर्कर्स ने मुझे कॉन्टैक्ट किया और कहा कि निकी को जिस तरह से पोट्रे किया गया वह उन्हें बहुत पसंद आया. क्योंकि वह बहुत रियलिस्टिक है और राइटर्स ने उसे ड्रग या ड्रिंक प्रॉब्लम के साथ पेश नहीं किया है.

किम्बर्ली ने अपने किरदार के बारे में बताया- वह एक मजबूत मां है. वह यह (सेक्स वर्कर) काम अपनी बेटी और आजीविका के लिए करती हैं. मुझे गर्व है कि मैं इस किरदार को निभाती हूं. मैं सेक्स इंडस्ट्री के बहुत सारे लोगों को जानती हूं. मैं उस दुनिया से अनजान नहीं हूं और वह लोग भी आम इंसान ही हैं.

किम्बर्ली को इस ड्रामा सीरीज में अपना किरदार बहुत पसंद है. और इस बात से हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि उन्हें यहां तक पहुंचने में 10 साल लगे हैं.

8 साल की उम्र से ही किम्बर्ली एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. उनका परिवार कोरोनेशन स्ट्रीट ड्रामा का बहुत बड़ा फैन था और उन्हें इस सीरीज में काम करने का बहुत मन था. इसके लिए वह लगातार कोशिश करती रहीं. जिसके बाद उन्हें इस सीरीज में मौका मिला.

किम्बर्ली ने कहा- अब मैं एक डाक्यूमेंट्री बनाना चाहती हूं और दुकानों मैं अपने कपड़ों की लाइन लगवा देना चाहती हूं. बता दें कि ड्रामा सीरीज के लिए जितनी पैशनेट थीं उतना ही अपना हार्ट वर्क बिजनस को लेकर भी.

Advertisement

कम्बर्ली ने आगे कहा- मैं डाउन-टू-अर्थ हूं और मैं हॉलिवुड के सपने नहीं देख रही हूं. मैं अब एक रिलेशनशिप की तलाश में हूं. पुरुष या महिला दोनों में से किसी के भी साथ. मैं डेटिंग वेबसाइट्स पर भी हूं. लेकिन वहां ज्यादातर लोग मुझे इसलिए अप्रोच करते हैं क्योंकि मैं कोरोनेशन स्ट्रीट में काम करती हूं.

Advertisement
Advertisement