फैशन एक ऐसी चीज है, जिसकी कोई सीमा नहीं. महिलाएं कई वर्षों से लड़कों के कपड़े फैशन के तौर पर पहन रही हैं, तो अब पुरुष कहां पीछे रहने वाले हैं. उन्होंने भी 'ओनली फॉर वुमन' का टैग हटाने की तैयारी शुरू कर दी है. तमाम सोशल मीडिय इन्फ्लुएंसर्स मेकअप के साथ साड़ी और स्कर्ट पहनने लगे हैं. इसी तरह दो शख्स दिल्ली मेट्रो में स्कर्ट पहनकर यात्रा करते नजर आए.
समीर खान नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. वो अपने दोस्त के साथ स्कर्ट पहनकर दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल करने गए थे. इस दौरान लोग हैरानी भरी नजरों से इन्हें देखते रहे. इस वीडियो को अभी तक 78 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. वो इनके कॉन्फिडेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे. साथ ही कह रहे हैं कि लड़कों के लिए भी स्कर्ट और पैंट को नॉर्मलाइज किया जाना चाहिए.
एक लड़की ने स्कर्ट पहनने वाले इन लड़कों का बचाव करते हुए लिखा है, 'लुंगी तक को ठीक था लेकिन स्कर्ट नहीं? मुझे अभी तक समझ नहीं आया, दोनों एक जैसे ही तो हैं.' हालांकि बहुत से लोगों को ये वीडियो पसंद नहीं आया. एक यूजर ने कहा, 'तुम जैसों की वजह से मर्दाने लक्षण खत्म हो गए लड़कों में.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'भाई चूड़ियां भी पहन लेता. सिंदूर नहीं लगाया तूने वो तो मैं समझ सकता हूं कि तुम्हारी शादी नहीं हुई होगी.'
बता दें, दिल्ली मेट्रो बीते काफी समय इसी तरह के कारणों के चलते चर्चा में बनी रहती है. कभी कोई अजीब कपड़े पहनकर आ जाता है, तो कोई रील बनाने लगता है. इससे पहले एक लड़की काफी चर्चा में रही थी. वो बिकिनी पहनकर दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल करते दिखाई दी थी.