यूपी उपचुनाव में सपा के सामने 'मोदी मैजिक' फीका पड़ गया. बीजेपी के लिए नतीजे चौंकाने वाले हैं, वहीं चुनाव से हटकर एक और चौंकाने वाली खबर मेरठ से आई है. यहां एक 6 साल के बच्चे का कद पांच फुट सात इंच है और उसकी डाईट भी किसी व्यस्क आदमी जितनी है. आलम यह है कि स्थानीय लोग उसकी तुलना 'महाबली' खली से करते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि इस बच्चे की मां श्वेतलाना भारतीय बास्केटबॉल टीम की खिलाड़ी है और खुद भी लंबाई के लिए चर्चित है. श्वेतलाना की लंबाई सात फुट तीन इंच है. श्वेतलाना बताती हैं कि लगभग 6 साल पहले उसे बेटा हुआ और उसने उसका नाम करन रखा. जन्म के वक्त करन की लंबाई सामान्य थी, लेकिन वह जैसे-जैसे बड़ा होता गया उसकी लम्बाई उम्र के अनुपात से अधिक बढ़ने लगी. करन आज करीब पांच फुट सात इंच लंबा है.
माना जा रहा है कि करन अपनी उम्र के लिहाज से इस वक्त दुनिया का सबसे लम्बा बच्चा है. करन के पिता की लंबाई भी छह फुट छह इंच है. करन अभी दूसरी कक्षा में पढ़ता है और जाहिर तौर पर उसकी क्लास में पढ़ने वाले सभी बच्चे उसके सामने काफी छोटे दिखते हैं.
बास्केटबॉल का शौक
करन को भी अपनी मां की तरह बास्केटबॉल का शौक है. वह श्वेतलाना के साथ फुरसत के पलों में बास्केटबॉल खेलता है. करन की डाईट भी आम बच्चों से अलग है. करन की डाईट में प्रोटीन और मिनिरल्स का पूरा खयाल रखा जाता है.
अपनी लंबाई के बारे में बात करते हुए करन कहता है, 'मैं छह साल का हूं. जब स्कूल में एडमिशन की बात आई तो कुछ लोगों ने कहा कि आप इतने लम्बे हैं आप दसवीं में जाईए. अक्सर मेरी उम्र के बच्चे मेरे साथ नहीं खेलते और भाग जाते हैं. मैं बड़ा होकर इंजीनियर बनना चाहता हूं.'