मुंबई के रहने वाले दो लोगों की लव स्टोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों ही लोग पहली बार यूपी के एक गांव में तब मिले, जब वे छठी क्लास में थे. फिर एक लंबे अर्से के बाद दोनों कॉलेज में मिले. साथ में ऑफिस में काम किया और फिर 2019 में शादी कर ली.
सुनीता यादव और राहुल SunRaah नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं. एक वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे गांव में मिलने के बाद हम दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ी और एक-दूसरे से शादी की.
वीडियो के दौरान सुनीता ने बताया- गांव में मिलने के बाद हम दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई. तब राहुल किसी और लड़की के साथ कमिटमेंट में थे. वह और राहुल की गर्लफ्रेंड एक ही डांस ग्रुप में थे. फिर एक दिन उन्होंने उनकी गर्लफ्रेंड के सामने ही राहुल से गांव वाली मुलाकात का जिक्र कर दिया. राहुल को इस दौरान कई बार सुनीता उनकी गर्लफ्रेंड से जुड़ी बातें भी बताती थीं.
राहुल और सुनीता में इस दौरान बतौर दोस्त बातचीत होना शुरू हो गई. लेकिन, फिर राहुल का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया. यह सुनकर वह कुछ समय के लिए टूट भी गए थे. राहुल ने कहा- मेरी उस गर्लफ्रेंड का फिर कहीं और भी अफेयर चलने लगा. तब मुझे लगा 'मेरा कट गया है.'
इसके कुछ समय बाद एक लड़के ने सुनीता को मेमोरी कार्ड को लेकर ब्लैकमेल किया. हालांकि, यह लड़का राहुल का परिचित था. राहुल ने उस लड़के को समझा दिया. इसके बाद सुनीता राहुल से इंप्रैस हो गई. दोनों में एक कनेक्ट बन गया. सुनीता ने कहा इसके बाद हम दोनों में कभी-कभार मुलाकात हो जाती थी. फिर एक दिन सुनीता ने ही प्रपोज किया और उन्हें 'आई लव यू' कह दिया.
राहुल ने कहा- सुनीता की आवाज आवाज में काफी अट्रैक्शन था. वह परिवार को लेकर चलने वाली लड़की थीं. उसका नेचर भी मुझे बहुत पसंद आया. इस कारण हम लोगों की रिलेशनशिप आगे बढ़ी. हालांकि, रिलेशनशिप के दौरान कई बार झगड़े भी हुए और पैचअप भी हुए.
वीडियो में इस कपल ने कहा- कॉलेज कॉलेज खत्म हुआ और हम दोनों ने नौकरी शुरू कर दी. फिर दोनों ने एक साथ एक ही ऑफिस में भी नौकरी की. इसी बीच दोनों के रिलेशन के बारे में परिवार को भी पता चल गया. फिर दोनों ने 2019 में शादी कर ली. दोनों ने कहा- हमारा परिवार एक दूसरे को जानता था, ऐसे में शादी को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई.
लोगों की बात की अनसुनी
सुनीता और राहुल दोनों ने बताया कि कॉलेज में जब उनकी रिलेशनशिप की शुरुआत हुई तो कई लोगों ने बुराई भी की. लेकिन हमने लोगों को अनुसना कर दिया.