दिल्ली में लाखों लोग रोज मेट्रो ट्रेनों से सफर करते हैं, लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि इन्हीं मेट्रो पुलों के नीचे कुछ जिंदगियां संवर रही हैं.
अक्षरधाम इलाके में मेट्रो पुल के नीचे एक स्कूल चल रहा है जहां मजदूरों और रिक्शेवालों के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं. बच्चों को पढ़ाने वाले राजेश इलाके में दुकान चलाते हैं. दुकान से टाइम निकालकर वो गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं.
पढ़ाई के लिए उन्होंने मेट्रो के पिलर को ब्लैकबोर्ड बना लिया और चॉक खुद ही खरीद लाते हैं. इस नेक काम में कुछ अमीर लोग रुपये-पैसे से राजेश की मदद करते हैं. तीन साल से चल रहे इस स्कूल में रोज करीब 60 बच्चे आकर पढ़ाई करते हैं.