अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बर्थडे पर उनका इंडियन फूड के लिए प्रेम देखने को मिला. ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने ओबामा के 52वें बर्थडे का जश्न मनाया और एक महंगे इंडियन रेस्त्रां में डिनर डेट पर गए.
राष्ट्रपति और मिशेल ने व्हाइट हाउस के पास वेस्ट एंड इलाके में स्थित पुरस्कार विजेता रसिका रेस्त्रां में डिनर डेट की. व्हाइट हाउस ने कहा, ‘राष्ट्रपति और प्रथम महिला, राष्ट्रपति का जन्मदिन मनाने बाहर जा रहे हैं.’ इससे पहले व्हाइट हाउस से निकलते समय मिशेल को काले रंग की घुटने तक की एक बैकलेस ड्रेस में देखा गया, वहीं ओबामा अपने सामान्य सूट में थे.
रेस्त्रां के वेबसाइट के अनुसार, 'रेस्त्रां में आधुनिक भारतीय पकवान परोसे जाते हैं. इनके खास व्यंजनों में तवा (ग्रिल्ड), सिगरी (ओपेन बारबेक्यू), तंदूरी और दूसरे क्षेत्रीय व्यंजन शामिल हैं.'
राष्ट्रपति ओबामा रविवार को 52 साल के हो गए. उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के साथ कैंप डेविड में बर्थडे वीकेंड मनाया. दिल्ली में जन्में अशोक बजाज का नाइटब्रिज समूह रसिका रेस्त्रां का मालिक है. यह रेस्त्रां वाशिंगटन में लोकप्रिय है. अशोक बजाज लंदन और अमेरिका में पिछले 25 सालों से कई पुरस्कार विजेता रेस्त्रां चला रहे हैं.