scorecardresearch
 

मिशेल ओबामा बनीं दुनिया की सबसे स्‍टाइलिश महिला

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ स्टाइलिश महिला चुना गया है. मिशेल ने इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ तथा मशहूर मॉडल-गायिका विक्टोरिया बेकहम को पछाड़कर यह खिताब हासिल किया.

Advertisement
X

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ स्टाइलिश महिला चुना गया है. मिशेल ने इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ तथा मशहूर मॉडल-गायिका विक्टोरिया बेकहम को पछाड़कर यह खिताब हासिल किया.

Advertisement

एक वेबसाइट के अनुसार अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र 'द संडे टाइम्स' की 'स्टाइल' पत्रिका ने 49 वर्षीय मिशेल की फैशन को बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करने के लिए सराहना की है.

पत्रिका ने मिशेल का वर्णन इस प्रकार किया है-'प्रथम महिला होने के नाते वह आकर्षक दिखती हैं. इसके साथ ही मिशेल फैशन को प्रेरित भी करती हैं, मिशेल स्‍टाइलिश होने के साथ ही समझदार भी हैं.'

इसी पत्रिका के सम्पादक तथा सहयोगियों के द्वारा मशहूर पॉप गायिका लेडी गागा को सबसे खराब ड्रेस वाली महिला चुना गया.

Advertisement
Advertisement