माइक्रोसाफ्ट ने एक नया मोबाइल फोन आपरेटिंग सिस्टम. विंडोज फोन-7 पेश किया. इस सिस्टम के जरिए कंपनी को आईफोन, ब्लैकबेरी जैसे फोन की वजह से अपनी खोई हुई जमीन वापस मिलने की उम्मीद है.
माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यकारी स्टीव बामर ने विंडोज फोन-7 से लैस मोबाइल फोन के नौ माडल पेश किए.
बामर ने कहा कि विश्वभर के 60 मोबाइल आपरेटर इस आपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करेंगे. यह आपरेटिंग सिस्टम सैमसंग, एलजी, एचटीसी और डेल के सिस्टम को सपोर्ट करेगा.