पति-पत्नी के बीच का रिश्ता अक्सर प्यार और तकरार का होता है. दोनों में झगड़े आम होते हैं. कई बार कपल्स को शॉपिंग मॉल या बाजारों में भी झगड़ते हुए देखा जाता है. वहीं कभी-कभी ये झगड़े सड़कों और गलियों का तमाशा भी बन जाते हैं. फिर भी दूसरों को इससे कितना ही प्रभाव पड़ सकता है? लेकिन हाल में ऐसे एक झगड़े से बड़ी मुसीबत हो गई क्योंकि ये झगड़ा एक उड़ती फ्लाइट में हुआ था.
फ्लाइट में अचानक पति पत्नी के बीच हुए झगड़े के चलते हालात इतने बिगड़े कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल की इस घटना में डबलिन से उड़ान के दौरान एक पति-पत्नी के बीच तीखी बहस हो गई और विमान को वापस लौटना पड़ा. इस घटना का खामियाजा कपल के साथ सभी यात्रियों को उठाना पड़ा.
फ्लाइट EI738 ने शाम करीब 7:15 बजे डबलिन से उड़ान भरी.उड़ान के करीब एक घंटे बाद ही क्रू ने इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा की.दरअसल फ्लाइट में कपल बहुत ही बुरी तरह से लड़ने लगा था.क्रू ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन दोनों एक दूसरे को पीट देने पर उतारू थे. जब हालात कंट्रोल से बाहर हो गए तो पायलट ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी और मजबूरन फ्लाइट को नैनटेस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
इस झगड़े के दौरान महिला के चेहरे पर चोट लग गई, जिसके चलते फ्लाइट लैंड होने के बाद उसके पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया गया. आख़िरकार दो घंटे की देरी के बाद फ्लाइट को वापस टेकऑफ कराया गया और फ्लाइट देर रात 1:05 बजे अपने गंतव्य यानी पाल्मा डी मलोरका एयरपोर्ट पर पहुंची.
विमान में सवार यात्रियों ने इस घटना पर अपनी निराशा जाहिर की, कुछ ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी से न केवल अनावश्यक देरी होती है बल्कि सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी पैदा होती हैं.सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने अपने अनुभव भी शेयर किए और खबर तेजी से वायरल हो गई.