scorecardresearch
 

16 साल की उम्र में करोड़पति बना लड़का, Super Cars का मालिक, बोला- कोई भी बन सकता है अमीर

ये लड़का महज 16 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गया है. उसके पास सुपर कार से लेकर ढेर सारे महंगे घर हैं. वो दुनिया को अपनी अमीरी वाली जिंदगी दिखाता है.

Advertisement
X
वीडियो बनाकर पैसा कमाते हैं डोनाल्ड डॉफर (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
वीडियो बनाकर पैसा कमाते हैं डोनाल्ड डॉफर (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

दो वक्त की रोटी और एक अच्छी जिंदगी के लिए दुनिया भर के लोग दिन रात मेहनत करते हैं. पूरा दिन उनका नौकरी करने में निकल जाता है, तब जाकर कुछ जरूरतें पूरी हो पाती हैं, जबकि कुछ अधूरी ही रह जाती हैं. लेकिन ये लड़का महज 16 साल की उम्र में करोड़पति बन गया है. इसके पास इतना पैसा है कि उसने कई सुपर कार और महंगे घर ले लिए हैं. लड़के का कहना है कि कोई भी अमीर बन सकता है. 

Advertisement

इस लड़के का नाम डोनाल्ड डॉफर है. वो अमेरिका में रहते हैं और खुद को देश का सबसे अमीर बच्चा बताते हैं. उनकी महीने भर की कमाई 20,000 डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) से ज्यादा है. वो दुनिया को भी अपनी अमीरी वाली जिंदगी दिखाते हैं. डोनाल्ड का यूट्यूब पर एक चैनल है. उन्हें कुछ लोग बिगड़ैल अमीर बच्चा भी बोलते हैं. हालांकि उनका कहना है कि अगर कोशिश करें, तो कोई भी करोड़पति बन सकता है. उन्होंने 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. वो इस पर ट्रैवल और प्रैंक के वीडियो भी अपलोड करते हैं.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड लॉस एंजेलिस में अपने माता-पिता और बहन के साथ रहते हैं. वो लोगों को अमीर होने के फायदे के साथ ही इसके नुकसान भी बताते हैं. उनका कहना है, 'जिंदगी का एक मिनट ऐसा नहीं होता, जब मैं काम और अपने फैंस को दिए जाने वाले बढ़िया कंटेंट के बारे में न सोचूं. पूरे दिन वीडियो, कहानियों और तस्वीरों के बारे में सोचता रहता हूं, काफी थक भी जाता हूं. लेकिन ये मुझे पसंद है.' 

Advertisement

पैसे खर्च होने की परवाह नहीं
 
उन्हें स्कूल का काम खत्म करने के बाद वीडियो बनाने से जुड़े काम पर लगना पड़ता है. फॉलोअर्स बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक या दो वीडियो अपलोड करने होते हैं. जैसे ही एक काम खत्म हो जाए, दूसरे काम पर लगना होता है. हर एक पोस्ट के बदले 2000 डॉलर (1.64 लाख रुपये) से 7000 डॉलर (5.74 लाख रुपये) तक मिल जाते हैं. डोनाल्ड का कहना है कि वो अभी 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं. परिवार को महंगे तोहफे देते हैं. जब जहां मन करता है, घूमने चले जाते हैं. उन्हें पैसे की परवाह नहीं होती कि कहां कितनी रकम खर्च होगी.
 
डोनाल्ड का कहना है कि वो खाने के काफी शौकीन हैं. लेकिन खुद को एक आम बच्चों जैसा ही मानते हैं. उनके पिता डेवलपर का काम करते हैं. पूरे परिवार की संपत्ति 500 मिलियन डॉलर (करीब 41,014,250,000 रुपये) की है. परिवार के पास सैन डियागो में दो, लॉस एंजेलिस में दो, न्यूयॉर्क में दो और बाहामास में एक घर है. 

अमीर होने के चलते लोग करते हैं ट्रोल

उन्होंने करोड़पति होने के नुकसान भी बताए हैं. सबसे बड़ी दिक्कत ट्रोलिंग है. उन्होंने बताया, 'लोगों को लगता है कि मुझे कुछ नहीं करना पड़ता. सब कुछ थाली में परोसा मिलता है. ऐसा नहीं है लेकिन वो ये नहीं समझेंगे. मैं डींगें नहीं हांकता हूं, बस महंगे सामान का इस्तेमाल कर अच्छा कंटेंट बनाता हूं क्योंकि मुझे ये पसंद है. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पैसे को लेकर चिंता करूंगा.' 

Advertisement

डोनाल्ड ने आगे कहा, 'अगर मैं अचानक गरीब हुआ, तो भी ठीक ही रहूंगा. मुझे लगता है कि अगर कोशिश करें, तो कोई भी अमीर और मशहूर बन सकता है. कई बार हमारा दिमाग हमें ऐसा सोचने नहीं देता कि ये संभव है और हम खुद को रोकते हैं लेकिन आप ये कर सकते हैं. करोड़पति बनने के लिए कोई विशेष सीक्रेट या आसान तरीका नहीं है. जितना काम आप करेंगे, उतना आपको मिलेगा. आगे बढ़िए और देखिए कि आप क्या हासिल कर सकते हैं.' 

Mutual Funds: ये रूल बनाएगा आपको करोड़पति!

Advertisement
Advertisement