scorecardresearch
 

दिग्गी, मोदी, राहुल और अटल के बारे में क्या सर्च करते हैं भारतीय गूगल पर

अपने राजनेता के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की सभी को ललक होती है. हिंदुस्तानियों को भी है. इसके लिए सबकी तरह हम भी गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं. मगर लाखों लोग जो टाइप कर सर्च करते हैं, वह उनकी नेताओं के प्रति सोच और उनके सवालों को भी दिखाती है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

अपने राजनेता के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की सभी को ललक होती है. हिंदुस्तानियों को भी है. इसके लिए सबकी तरह हम भी गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं. मगर लाखों लोग जो टाइप कर सर्च करते हैं, वह उनकी नेताओं के प्रति सोच और उनके सवालों को भी दिखाती है. यहां हम आपको दिखा रहे हैं कुछ अहम नेताओं से जुड़ी गूगल सर्च के सजेशन की लिस्ट. यह लिस्ट गूगल से बहुतायत में पूछे गए सवालों के आधार पर ही सुझाव देती है.

Advertisement

दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे. कई बार सांसद भी रहे. कांग्रेस के महासचिव हैं वह. रहने वाले हैं राघोगढ़ के. जहां उनके क्षत्रिय पूर्वज राजा थे. इसीलिए उन्हें आज भी उनके हलके में दिग्गी राजा कहा जाता है.

दिग्गी आजकल ट्विटर पर खूब सक्रिय हैं और उनका दिन में एक ट्वीट सुर्खियां जरूर बटोर लेता है. कभी वह मोदी पर निशाना साधते हैं, तो कभी राहुल की पैरवी करते हैं. मगर इंटरनेट पर लोग दिग्विजय सिंह के बारे में जो सर्च करते हैं, वह कुछ चौंकाने वाली है. लाखों लोग सर्च इंजन गूगल में टाइप करते हैं दिग्विजय सिंह इज ए क्रिश्चियन.

नेताओं के नाम से जुड़ी सर्च में सवाल और भी हैं. आप खुद ही इन तस्वीरों में देख लें.


भाजपा के अब तक के सबसे कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े सवाल या तो उनके स्वास्थ्य और जीवित होने से जुड़े हैं, या फिर उनके कुंवारे होने से.



यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से जुड़ी सर्च में उन्हें अमेरिकी एजेंट और जासूस बताने तक बात पहुंच जाती है. 



कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़ी सर्च में उनकी बौद्धिक क्षमता पर सवाल उठाए गए हैं.




बीजेपी कैंपेन कमेटी के मुखिया और गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी सर्च में तानाशाह, हत्यारा और कुंवारा शब्द जोड़े जाते हैं.

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती से जुड़ी सर्च में करप्शन, दौलत की बेटी और उनके कुंवारे होने से जुड़े शब्द नजर आते हैं.

Advertisement
Advertisement