केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को राहुल गांधी को वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग करने वालों में शामिल हो गये. सिंधिया ने कहा कि यह मांग केवल कांग्रेस पार्टी के अंदर की नहीं बल्कि देशभर के लाखों युवाओं की भावनाओं को प्रदर्शित करती है.
सिंधिया ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से सोचता हूं कि वह (राहुल) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और मैं इस पद पर उन्हें जरूर देखना चाहूंगा.’
राहुल की टीम में माने जाने वाले सिंधिया ने कहा, ‘जब मैं यह कहता हूं तो मैं केवल खुद के लिए नहीं बोलता हूं, मैं केवल कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं बोलता हूं बल्कि मैं देशभर के लाखों युवाओं की ओर से भी बोलता हूं.’
सिंधिया ने इस सवाल के जवाब में ये बातें कहीं कि क्या जनता अगले आम चुनावों में राहुल को कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर देखती है. कांग्रेस के भीतर महीनों की अटकलों के बाद राहुल को हाल में पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
पार्टी ने यह भी कहा कि 2014 लोकसभा चुनावों में उनकी भूमिका पर फैसला बाद में किया जाएगा, हालांकि पार्टी ने फिलहाल उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.