सोशल मीडिया और टीवी पर आपने कई क्रिएटिव विज्ञापन देखे होंगे, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर चाय और कॉफी रेस्टोरेंट का ऐड वायरल हो रहा है. इस बिलबोर्ड की क्रिएटिविटी ऐसी है कि लोग इसे देखकर हैरान हैं. पहली नजर में यह एक साधारण विज्ञापन बोर्ड जैसा लगता है, लेकिन जैसे ही आप वीडियो देखेंगे, आपकी नजरें उसी पर ठहर जाएंगी.
जिसने भी सोशल मीडिया पर ऐड देखा है वो सोचने पर मजबूर हो गए कि यह असलियत है या महज एक भ्रम.
यह 3D बिलबोर्ड एक चाय और कॉफी रेस्टोरेंट का विज्ञापन है. जिसमें एक शख्स अपने हाथ में चाय और ग्लास लिए हुए दिखता है. कुछ ही सेकंड्स में वह शख्स ग्लास में चाय डालने लगता है, और यह सीन इतना असली लगता है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
पहले देखिए सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को
कुछ लोग इसे CGI का मतलब Computer-Generated Imagery भी कह रहे हैं, ये कंप्यूटर के जरिए बनाई गई ग्राफिक्स या इमेजरी को संदर्भित होता है. यह तकनीक मुख्य रूप से फिल्मों, टीवी शोज, वीडियो गेम्स, और विज्ञापनों में इस्तेमाल होती है, जहां 3D मॉडलिंग, एनिमेशन और डिजिटल इफेक्ट्स के जरिए दृश्य तैयार किए जाते हैं.
वहीं कुछ लोग इसे 3D इफेक्ट भी कह रहे हैं. बता दें, Aajtak.in वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.
सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस 3D विज्ञापन को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स में लोकेशन और वीडियो की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि वीडियो में दिखाई जा रही जगह वास्तविक नहीं लगती, जबकि कुछ लोग इसे एडिटेड या पुराना वीडियो बता रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा-यह क्रिएटिव विज्ञापन भविष्य की झलक है.वहीं, एक यूजर ने मजाक में लिखा-मैंने तो सोचा कि सच में चाय मिल रही है, हाथ बढ़ाने ही वाला था! वहीं कुछ लोगों ने लिखा-यह देखकर लगता है कि भविष्य के बिलबोर्ड्स कैसे होंगे, ये तो सिर्फ शुरुआत है.
कुछ लोगों का मानना है कि यह एडवांस 3D तकनीक सिर्फ विज्ञापन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जल्द ही हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन जाएगी. कल्पना कीजिए, ऐसे 3D होलोग्राम्स से शॉपिंग करना कितना दिलचस्प होगा.
नोट- ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर बनाई गई है, .Aajtak.in इस वायरल वीडियो में किये गए दावे की पुष्टि नहीं करता.