सोशल मीडिया पर एक सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे एक बार देखने के बाद लोगों को दोबारा देखने की जरूरत पड़ रही है. क्योंकि इसमें जो दिखाई दे रहा है, उससे लोग अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे. इसमें पलक झपकते ही वो हो जाता है, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. वीडियो में एक बाइक सवार शख्स को देखा जा सकता है.
शख्स की सड़क से गुजर रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो जाती है. शख्स और उसकी बाइक दूर जाकर गिरते हैं. वीडियो के इस हिस्से को देख लोगों को लगा कि शख्स की जान नहीं बची होगी. उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए होंगे. टक्कर बेहद जोरदार थी. लेकिन इसके बाद जो होता है, वही लोगों को हैरान कर देता है. थोड़ी देर बाद बाइक सवार अचानक से दिखाई देता है. वो चलकर उसी जगह पर आ जाता है, जहां उसकी बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई थी. ये घटना वहां लगे कैमरे में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें- ये कैसा सफर! विमान में अपने साथ मोर लेकर आई महिला, हैरान हुए लोग- Video वायरल
वीडियो देख क्या बोल रहे हैं लोग?
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सीसीटीवी इडियट्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 94 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे 1400 से अधिक लाइक मिले हैं. लोग वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'ये लगभग वैसा ही था, जैसा वो चाहता था. जिस तरह से वो इसके इतना करीब पहुंचा, वैसे ही टक्कर हो गई.'
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 21, 2023
एक अन्य यूजर ने कहा, 'मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो.' लोग ट्रक ड्राइवर को लेकर भी मीम्स शेयर कर रहे हैं. तीसरे यूजर ने कहा, 'चमत्कार है कि वो उसके बाद भी कैसे चल रहा है.' चौथे यूजर ने कहा, 'एक सेकंड के लिए मैं डर गया था.'