जो लड़की कभी मिस गोरखपुर बनी, मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाया, अब वह चाय बेच रही है. लड़की का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. लड़की ने दुकान का नाम 'मॉडल चायवाली' रखा है. 'मिस गोरखपुर' ने एक वीडियो में बताया कि आखिर उन्होंने चाय बेचना क्यों शुरू किया.
सिमरन गुप्ता 2018 में मिस गोरखपुर बनी थीं. उन्होंने कहा, मॉडलिंग की दुनिया में भी उन्होंने ठीक-ठाक काम किया. लेकिन, कोरोना की वजह से उस काम पर असर पड़ा. इसी वजह से उन्होंने चाय का काम शुरू किया. क्योंकि परिवार को सपोर्ट करना बेहद जरूरी था.
दुकान का नाम 'मॉडल चायवाली' क्यों रखा? सिमरन बोलीं- दुकान के नाम में उनका प्रोफेशन भी जुड़ा है, यही कारण था कि यह नाम रखा.
सिमरन का एक भाई भी है, जो दिव्यांग है. सिमरन ने कहा- परिवार में इनकम सीमित थी. एक जगह नौकरी की, लेकिन सैलरी कई महीने लटक जाती थी. इसी कारण उन्होंने यह काम शुरू करने की सोची. सिमरन ने कहा कि जब लड़की हर काम में आगे हैं तो इस काम में भला पीछे क्यों रहे.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया भी से उन्हें काफी सपोर्ट मिला है. इस दौरान सिमरन की दुकान पर पहुंचे कई लोगों ने उनकी चाय की तारीफ की.
सिमरन के पिता बोले- कोई भी काम छोटा नहीं होता
सिमरन जब एक इंटरव्यू में बात कर रही थीं तो दुकान पर उनके पिता भी मौजूद थे. वह बेटी के काम करने से खुश नजर आए. बोले- मेरे हिसाब से कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है. मिस गोरखपुर बनी थीं तब भी उन्हें खुशी हुई थी, चाय बनाने का काम अपनाया तो भी अच्छा लग रहा है.
MBA चायवाला, ग्रेजएुट चायवाली को देखकर प्रभावित
सिमरन ने बताया कि वह MBA चायवाला प्रफुल्ल बिलोरे और पटना की ग्रेजएुट चायवाली प्रियंका गुप्ता को देखकर काफी प्रभावित हुई थीं. सोचा जब उन्होंने कर लिया तो मैं भला क्यों नहीं कर सकती हूं? इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह प्रियंका से मिलना चाहती हैं, क्योंकि उन्होंने वह बैरियर तोड़ा कि एक लड़की भी चाय बेच सकती है.