scorecardresearch
 

'बुलेट रानी' हुईं अरेस्ट, बोलीं- माफी मांग ली, फिर भी UP पुलिस ने चांटे मारे

'बुलेट रानी' के नाम से मशहूर शिवांगी डबास सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उनके इंस्‍टाग्राम पर 3 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. उनके वीडियो वायरल होते रहे हैं. अब उन पर महिला पुलिसकर्मी की स्‍कूटी में टक्‍कर मारने का आरोप लगा है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. 'बुलेट रानी' ने कहा है कि पुलिस ने उनकी पिटाई की.

Advertisement
X
'मिस जाटनी' और 'बुलेट रानी' के नाम से मशहूर शिवांगी डबास सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं (Chaudhary Shivangi Dabas/Facebook)
'मिस जाटनी' और 'बुलेट रानी' के नाम से मशहूर शिवांगी डबास सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं (Chaudhary Shivangi Dabas/Facebook)

सोशल मीडिया पर 'मिस जाटनी' और 'बुलेट रानी' के नाम से मशहूर शिवांगी डबास को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि शिवांगी ने पुलिसकर्मी की स्‍कूटी में टक्‍कर मारी. वहीं, शिवांगी ने कहा है कि पुलिसकर्मी से उन्‍होंने माफी मांगी, उनकी मां ने भी पैर छूकर माफी मांगी. शिवांगी ने भी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, यूपी पुलिस का दावा है कि शिवांगी ने पुलिस पर हाथ उठाया था.

Advertisement

शिवांगी डबास सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्‍टाग्राम पर 3 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. दरअसल, बीती रात शिवांगी डबास अपने दोस्‍त के साथ घर वापस आ रही थीं. आरोप है कि उन्‍होंने महिला पुलिसकर्मी ज्योति शर्मा की स्कूटी में टक्कर मार दी.

शिवांगी डबास का जो वाीडियो सामने आया है, उसमें वह महिला पुलिसकर्मी से बहस करती दिख रही हैं. वीडियो में शिवांगी कह रही हैं, 'मैंने आपसे एक बार माफी मांग ली, फिर भी आप मुझ पर हाथ छोड़ रही हैं.'

दोनों में जब बहस बहस बढ़ी, इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ज्‍योति ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद पुलिसकर्मी शिवांगी को उनके घर से थाने ले आए. थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र की पुलिस ने शिवांगी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

Advertisement

मेरे मुंह को नोचा गया: शिवांगी 
शिवांगी डबास ने कहा, इस विवाद के बाद मैंने कई बार महिला पुलिसकर्मी से माफी मांगी थी, मेरी मां ने भी उनके कई बार पैर छुए. इसके बाद भी महिला पुलिसकर्मी ने मुझे मारा पीटा. शिवानी ने आरोप लगाया जब वह थाने जा रही थीं तो उनके मुंह को नोंचा गया और चाटे मारे गए. शिवांगी ने कहा हम दोनों ही रॉन्ग साइड आ रहे थे. शिवांगी ने कहा कि उनके और महिला पुलिसकर्मी के वाहन के बीच कोई टक्कर नहीं हुई थी. इसके बावजूद महिला पुलिसकर्मी ने उनके ऊपर आरोप लगा दिए. 

 

'स्‍कूटी में मारी टक्‍कर, हाथ भी उठाया'
इस मामले के बारे में सीओ सदर आकाश पटेल ने कहा, 'जब कल रात महिला पुलिसकर्मी ज्योति शर्मा डायल 100 की ड्यूटी खत्म करके घर लौट रही थीं, तभी शिवांगी डबास ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, इसके बाद महिला पुलिसकर्मी पर शिवांगी ने हाथ उठाया.'

 

इनपुट: मयंक गौड़ 

 

Advertisement
Advertisement