2010 की मिस यूनिवर्स का फैसला हो चुका है. अमेरिका के राज्य नवेदा के शहर लॉस वेगास में मिस मैक्सिको जिमेना नवारेत्ती को 2010 का मिस यूनिवर्स चुन लिया गया है.
वेनेजुएला पिछले दो सालों से मिस यूनिवर्स का खिताब जीतता आ रहा था. मिस मैक्सिको की इस जीत के साथ ही वेनेजुएला तो हैट्रिक नहीं बना सका लेकिन लगातार तीसरे साल भी दक्षिण अमेरिकी देश की प्रतियोगी ही इस खिताब को जीतने में कामयाब रही.
भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता में उशोषी सेनगुप्ता ने शिरकत किया. लेकिन उशोषी अंतिम 15 में भी जगह नहीं बना सकीं.
22 वर्षीय मिस मैक्सिको जिमेना नवारेत्ती लाल रंग के गाऊन में स्टेज पर उतरीं और सभी का मन मोह लिया. उन्होंने पूछे गए सवाल के जवाब से सभी का दिल जीत लिया.
उन्होंने इंटरनेट के विषय पर पूछे गए सवाल में कहा, ‘इंटरनेट आज अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन माता-पिता को बच्चों पर निगरानी रखनी चाहिए. साथ ही बच्चों को पारिवारिक मूल्यों को भी भली भांति सिखाया जाना चाहिए.’
प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर जमैका सुंदरी येंदी फिलिप्स रहीं जबकि तीसरा स्थान पर मिस ऑस्ट्रेलिया जेसिंता कैंपबेल को मिला.
नवारेत्ती मैक्सिको की तरफ से मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली दूसरी महिला हैं. इससे पहले 1991 में लुपिता जोंस ने यह खिताब जीता था. 2009 से मिस यूनिवर्स का ताज वेनिजुएला की स्टेफानिया फर्नांडेज के पास था.
इस जीत के साथ ही नवारेत्ती पर ईनामों की झड़ी लग गई है. उन्हें एक बड़ी रकम सैलरी के रूप में मिलेगी जबकि न्यूयार्क में एक आलीशान अपार्टमेंट, न्यूयार्क फिल्म अकादमी की एक साल की छात्रवृति, ज्वैलरी व कपड़ों के साथ ही सौंदर्य प्रतियोगिताओं के जूते भी मिलेंगे.