scorecardresearch
 

एक अनजान महिला का कॉल और खाली केन... 2017 में लापता हुए शख्स की गुत्थी सुलझी

यहां एक शख्स 2017 में अचानक लापता हो गया था. काफी तलाश करने के बाद भी वो किसी को नहीं मिला. मगर 2020 में पुलिस के पास एक महिला का फोन आया. फिर मामले में दोबारा जांच शुरू की गई.

Advertisement
X
छह साल पहले लापता हुए शख्स का मामला सुलझा (तस्वीर- सोशल मीडिया, PA)
छह साल पहले लापता हुए शख्स का मामला सुलझा (तस्वीर- सोशल मीडिया, PA)

साल 2017 में लापता हुए एक शख्स का शव आखिरकार मिल गया है और अब उसे न्याय भी मिलने जा रहा है. ये सब एक ड्रिंक के खाली केन की वजह से संभव हो पाया है. करीब छह साल पहले लापता हुए इस शख्स का नाम टोनी पारसंस है. वो एक सेवानिवृत नौसेना के अधिकारी थे. उम्र 63 साल थी. मामला स्कॉटलैंड का है. टोनी 104 मील की चैरिटी बाइसिकल राइड पर निकले थे, ताकि कैंसर रिसर्च चैरिटी के लिए डोनेशन इकट्ठा कर सकें. उनका खुद का भी प्रोस्टेट कैंसर का सफल इलाज हुआ था. मगर वो इस राइड के बाद अचानक लापता हो गए. काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार, टोनी 29 सितंबर, 2017 में अपने घर से निकले थे लेकिन फिर कभी दिखाई नहीं दिए. उन्हें आखिरी बार एक ट्रक ड्राइवर ने रात 11 बजकर 30 मिनट पर देखा था.  पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले में काफी जांच की लेकिन उनकी साइकिल और वो कहीं नहीं मिले. उनकी पत्नी मारग्रेट और दोनों बच्चे काफी परेशान थे. लेकिन मामले में कुछ पता नहीं चल रहा था. सबने हार मान ली. फिर नवंबर 2020 में पुलिस को एक महिला ने फोन किया. उसने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया. जिसके बाद मामले में एक बार फिर जांच शुरू हुई. 

2020 में महिला ने अतीत के बारे में पूछा

इस महिला ने पुलिस को बताया कि वो खेतों में काम करने वाले एलेक्जेंडर मककेलर नामक शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी. उसने जब साल 2020 में उससे ऐसे अतीत के बारे में पूछा, जिससे भविष्य प्रभावित हो सकता है, तो उसके बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसने तीन साल पहले यानी 2017 में एक शख्स को अपने वाहन से कुचल दिया था. वो तब रात के वक्त नशे में धुत था. उसने अपने जुड़वां भाई रॉबर्ट के साथ मिलकर मदद के लिए फोन करने के बजाय मृत शख्स के शव को छिपा दिया. वो अपनी गर्लफ्रेंड के अनुरोध पर उसे उस दलदल तक ले गया, जहां टोनी का शव पड़ा था.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- कूड़ेदान में मिले 30 नए iPhone 14, फिर महिला ने किया ऐसा काम हो रही तारीफ

2021 में खुदाई के बाद मिला टेनी का शव

इसके बाद इस महिला ने शव वाले स्थान पर ड्रिंक की खाली केन निशान के तौर पर रख दी. वो खुद सामने नहीं आई. जनवरी 2021 में इस इलाके में खुदाई का काम शुरू हुआ. जिसमें टोनी का शव मिल गया. बीते हफ्ते 31 साल का मककेलर अपने जुड़वां भाई के साथ अदालत में पेश हुआ था. उसने हत्या की बात से इनकार किया है. लेकिन उसे ग्लासगो हाई कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में दोषी ठहराया है. रॉबर्ट के हत्या से इनकार को अदालत ने स्वीकार कर लिया है. लेकिन उसे न्याय को रोकने के लिए टोनी के शव और सामान को दफनाने का दोषी ठहराया गया है. अब इन दोनों भाइयों को तीन हफ्ते में सजा सुनाई जाएगी.

टाइटैनिक देखने समुद्र में गए ये 5 लोग लापता

Advertisement
Advertisement