अन्ना के अनशन स्थल मुंबई के एमएमआरडीए मैदान ने पूरी तैयारी कर ली है. भारी संख्या में मुंबई पुलिस के जवान मैदान के चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रहे हैं. अन्ना आज से यहां तीन दिनों के अनशन पर बैठेंगे और फिर उसके बाद जेल भरो आंदोलन का नारा बुलंद किया जाएगा.
अन्ना के अनशन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मैदान में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किस कदर तैयारी की है जरा इस पर नजर डालिए.
- 2000 पुलिसकर्मी मैदान के एंट्री एग्जिट से लेकर चप्पे चप्पे पर तैनात होंगे.
- करीब 200 सीनियर ऑफिसर मैदान और बाहर से सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे.
- जब अन्ना का अनशन चल रहा होगा तो मुंबई पुलिस का एक दस्ता सादी वर्दी में चारों तरफ फैला होगा.
- अन्ना के स्टेज की सुरक्षा मुंबई पुलिस के कमांडोज के जिम्मे होगी.
- पुलिस के मुताबिक अन्ना जिस रास्ते से एमएमआरडीए मैदान में दाखिल होंगे वहां से किसी और को जाने की इजाजत नहीं होगी.
- पूरे मैदान में 9 मेटल डिटेक्टर्स लगे होंगे और इससे होकर ही आंदोलनकारी मैदान में दाखिल हो सकेंगे.
इतना ही नहीं आपात स्थिति से निबटने के लिए मैदान में 6 इमरजेंसी एग्जिट गेट भी होंगे. अनशन के दौरान किसी तरह की अड़चन ना आए इसके लिए पुलिस के जवानों के साथ टीम अन्ना के सदस्यों को भी कुछ खास हिदायतें दी गई हैं.
अन्ना के अनशन के दौरान देश भर से मुंबई पहुंचने वाले उनके समर्थकों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.
50 हजार की क्षमता वाला एमएमआरडीए ग्राउंड पूरी तरह कारपेट से कवर होगा. आंदोलनकारियों की सुविधाओं के लिए मैदान में 32 मोबाइल ट्वायलेट लगाएं जाएंगे. एक दमकल गाड़ी और 6 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था मैदान में होगी.