scorecardresearch
 

मोबाइल बिल: 11 करोड़, अगर आपने जमा कर दिया है तो ध्‍यान ना दें

मुंबई में पान की दुकान चलाने वाले एक शख्स के पैरों तले ज़मीन खिसक गई जब उसने एक महीने का मोबाइल फोन का बिल करोड़ों में पाया.

Advertisement
X
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन

मुंबई में पान की दुकान चलाने वाले एक शख्स के पैरों तले ज़मीन खिसक गई जब उसने एक महीने का मोबाइल फोन का बिल करोड़ों में पाया.

Advertisement

12 से 15 हज़ार रुपये की मासिक आमदनी वाले लक्ष्मीकांत ने डॉलफिन का सिमकार्ड अपने मोबाइल फोन में लगाया था. उन्हें बिल मिला 11 करोड़, 14 लाख 13 हज़ार रुपये का.

जब लक्ष्मीकांत ने मोबाइल फोन कंपनी से इसकी शिक़ायत की तो जवाब मिला कि उन्होंने फोन का इस्तेमाल किया होगा तभी इतना बिल आया है. हालांकि बाद में उनका बिल ठीक कर दिया गया और रकम बनी सिर्फ़ 14 हज़ार रुपए की.

Advertisement
Advertisement