scorecardresearch
 

मोबाइल ग्राहकों को रिझाने के लिए आसान EMI और कैशबैक का ऑफर

स्‍मार्टफोन के बाजार में दिन-ब-दिन बढ़ते कॉम्‍पीटिशन ने ग्राहकों को रिझाने के लिए मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली नामी-गिरामी कंपनियों को आसान ईएमआई, कैश बैक और डिस्‍काउंट देने पर मजबूर कर दिया है.

Advertisement
X
मोबाइल की दुनिया
मोबाइल की दुनिया

स्‍मार्टफोन के बाजार में दिन-ब-दिन बढ़ते कॉम्‍पीटिशन ने ग्राहकों को रिझाने के लिए मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली नामी-गिरामी कंपनियों को आसान ईएमआई, कैश बैक और डिस्‍काउंट देने पर मजबूर कर दिया है.

Advertisement

ग्राहक बाजार में उतार गए नए हैंडसेट को खरीद लें इसके लिए इस्‍तेमाल किए गए स्‍मार्टफोन के पंसद न आने पर पैसे वापस करने की मीठी गोली भी दी जा रही है.

चूंकि देश के 90 करोड़ मोबाइल यूजर्स साल 2017 तक स्‍मार्टफोन का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनने जा रहे हैं ऐसे में क्रेडिट कार्ड या किसी अन्‍य माध्‍यम से से मोबाइल खरीदने पर विशेष छूट की बौछार भी की जा रही है.

एप्‍पल इंक ने आईफोन 4 की लॉन्चिंग के साथ 2012 के आखिर में इस तरह का ट्रेंड शुरू किया था और इसका असर भी दिखा. कंपनी की बिक्री बढ़ी भी, लेकिन अब सैमसंग जैसी दूसरी कंपनियों ने इस पर कब्‍जा कर लिया है, जिसका बाजार में 43 फीसदी शेयर है.

ईएमआई स्‍कीम के बाद अब सैमसंग अपने गैलेक्‍सी रेंज के स्‍मार्टफोन्‍स पर 15 फीसदी कैशबैक का ऑफर दे रहा है.

Advertisement

सैमसंग के वाइस-प्रेसिडेंट असिम वारसी कहते हैं, 'ईएमआई पर फोन खरीदने में जीरो फीसदी ब्‍याज के ऑफर की सफलता ने हमें स्‍टैंडर्ड चार्टेड और आईसीआईसीआई बैंक के साथ 15 फीसदी कैश बैक देने के लिए उत्‍साहित किया.'

उन्‍होंने बताया कि यह ऑफर गैलेक्‍सी नोट 2, गैलेक्‍सी S3, गैलेक्‍सी ग्रांड, गैलेक्‍सी टैब2 और गैलेक्‍सी कैमरा पर मौजूद है.

सैमसंग के लिए ईएमआई ऑफर के फायदे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी-मार्च में उसकी बिक्री दोगुनी हो गई.

पहले एप्‍पल ने ईएमआई स्‍कीम बंद कर दी थी, लेकिन उसने देखा कि भारत में इसे हाथोंहाथ लिया जा रहा है. ऐसे में अब वह आईफोन4 20,000 रुपये से कम मे बेच रहा है, जबकि ईएमआई के साथ यह 26,500 रुपये में मौजूद है.

भारतीय बाजार को लुभाने के लिए एप्‍पल अपना नया आईफोन कम दाम में लॉन्‍च कर सकता है.

कभी स्‍मार्टफोन का मुखिया रहे नोकिया कमजोर प्रतियोगी ब्‍लैकबेरी पर नजरे टिकाए हुए है. फिनलैंड की कंपनी नोकिया का दावा है कि माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के साथ उसकी साझेदारी से ब्‍लैकबेरी के बिजनेस यूजर्स उसकी झोली में आ जाएंगे.

यही हाल ब्‍लैकबेरी और एचटीसी का है. एचटीसी ने अपने 15,000 से 20,000 रुपये वाले मिड सेगमेंट के स्‍मार्टफोन्‍स के दामों में 20-25 फीसदी की कटौती कर दी है.

Advertisement

इस बीच, बैंगलोर स्थित कार्बन मोबाइल्‍स और गुड़गांव स्थित माइक्रोमैक्‍स इन्‍फॉर्मेटिक्‍स जैसे अति महत्‍वाकांक्षी प्रतियोगियों के चलते सैमसंग और एप्‍प्‍ल कड़ी प्रतियोगिता का सामना कर रहे हैं.

बाजार सूत्रों के मुताबि‍क अपने कम दामों के चलते ये कंपनियों एप्‍पल और सैमसंग से ज्‍यादा अच्‍छा परफॉर्म कर रही हैं. कार्बन के स्‍मार्टफोन 3,599 रुपये और माइक्रोमैक्‍स के 3,999 रुपये से शुरू होते है, जबकि आईफोन4 26,500 और सैमसंग गैलेक्‍सी वाई डुओस लाइट 6,110 रुपये में बिक रहा है.

स्‍मार्टफोन्‍स पर ऑफर
एप्‍पल:
यह ईएमआई ऑप्‍शन के अलावा पुराने स्‍मार्टफोन पर 7,000 रुपये तक की छूट भी दे रहा है. एप्‍पल उन ग्राहकों को 5 फीसदी कैशबैक का ऑफर भी दे रहा है जो क्रेडिट कार्ड से आईफोन खरीद रहे हैं.

सैमसंग: यह क्रेडिट कार्ड के जरिए स्‍मार्टफोन खरीदने पर 15 फीसदी कैशबैक और दूसरे डिस्‍काउंट दे रहा है. स्‍टॉक खाली करने के लिए कुछ पुराने मॉडल बड़े डिस्‍काउंट पर बेचे जा रहे हैं.

ब्‍लैकबेरी: क्रेडिट कार्ड से मोबाइल खरीदने पर इसके पास भी ईएमआई, कैशबैक और डिस्‍काउंट के ऑप्‍शन मौजूद है.

नोकिया: यह अपने ल्‍यूमिया हाई-एंड स्‍मार्टफोन्‍स की क्रेडिट कार्ड से खरीद करने पर ईएमआई, कैशबैक और डिस्‍काउंट का ऑफर दे रहा है. यह ईबे पोर्टल के जरिए कुछ स्‍मार्टफोन्‍स की खरीद पर 28 फीसदी छूट का ऑफर भी दे रहा है.

Advertisement
Advertisement